चंडीगढ़ प्रशासन ने पेट्रोल, डीजल पर सात रुपये प्रति लीटर वैट घटाया

By भाषा | Updated: November 5, 2021 11:44 IST2021-11-05T11:44:57+5:302021-11-05T11:44:57+5:30

Chandigarh Administration reduced VAT on petrol, diesel by Rs 7 per liter | चंडीगढ़ प्रशासन ने पेट्रोल, डीजल पर सात रुपये प्रति लीटर वैट घटाया

चंडीगढ़ प्रशासन ने पेट्रोल, डीजल पर सात रुपये प्रति लीटर वैट घटाया

चंडीगढ़ पांच नवंबर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने तेल की कीमतों में सात रुपये प्रति लीटर मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाने की घोषणा की है।

इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद, चंडीगढ़ प्रशासन ने चार नवंबर मध्यरात्रि से ईंधन पर लगने वाले वैट को सात रुपये प्रति लीटर कम कर दिया है।’’

चंडीगढ़ के आबकारी और कराधान विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल पर वैट प्रतिशत 22.45 प्रतिशत से घटाकर 15.24 प्रतिशत और डीजल पर 14.02 प्रतिशत से घटाकर 6.66 प्रतिशत कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chandigarh Administration reduced VAT on petrol, diesel by Rs 7 per liter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे