केंद्र ने राज्यों को नवंबर में कर हिस्से के रूप में 95,082 करोड़ रुपये की दो किस्तें जारी कीं
By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:27 IST2021-11-23T19:27:16+5:302021-11-23T19:27:16+5:30

केंद्र ने राज्यों को नवंबर में कर हिस्से के रूप में 95,082 करोड़ रुपये की दो किस्तें जारी कीं
नयी दिल्ली, 23 नवंबर केंद्र ने राज्यों को करों में हिस्सेदारी के तहत 95,082 करोड़ रुपये की दो किस्तें नवंबर में जारी की हैं। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हाल में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र राज्यों को अपने पूंजीगत व्यय को बढ़ाने में मदद के लिए एक अग्रिम किस्त को शामिल करके नवंबर की कर हस्तांतरण की राशि को दोगुना करेगा।
मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘सरकार ने 22 नवंबर, 2021 को राज्य सरकारों को उनके कर के हिस्से की 95,082 करोड़ रुपये की दो किस्तें जारी की हैं। जबकि सामान्य मासिक हस्तांतरण 47,541 करोड़ रुपये है।’’
वर्तमान में केंद्र सरकार कुल जुटाए गए कर का 41 प्रतिशत राज्यों को एक वित्त वर्ष के दौरान 14 किस्तों में जारी करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।