सिएट एमएंडएम की नई बोलेरो नियो के लिए टायरों की आपूर्ति करेगी

By भाषा | Updated: July 14, 2021 13:20 IST2021-07-14T13:20:28+5:302021-07-14T13:20:28+5:30

CEAT to supply tires for M&M's new Bolero Neo | सिएट एमएंडएम की नई बोलेरो नियो के लिए टायरों की आपूर्ति करेगी

सिएट एमएंडएम की नई बोलेरो नियो के लिए टायरों की आपूर्ति करेगी

मुंबई, 14 जुलाई (पीटीआई) टायर विनिर्माता सिएट ने बुधवार को कहा कि वह महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की नई सात सीटों वाली बोलेरो नियो के लिए टायरों की आपूर्ति करेगी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सिएट लिमिटेड ने नई महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी के लिए महिंद्रा के साथ गठजोड़ किया है। सीईएटी नए वाहन के लिए सीजेडएआर एचपी श्रेणी के टायरों की आपूर्ति करेगी।

इससे पहले भी सिएट ने टायर की आपूर्ति के लिए महिंद्रा के साथ साझेदारी की है।

सिएट टायर्स लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी अमित तोलानी ने कहा, ‘‘हमें महिंद्रा के साथ अपने जुड़ाव पर गर्व है, जो पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है। हमने 2015 से एक लंबा सफर तय किया है, और महिंद्रा बोलेरो नियो के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादों की पेशकश हमारी इस अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CEAT to supply tires for M&M's new Bolero Neo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे