सीसीआई ने गोपनीयता से संबंधित व्यवस्था में बदलाव का प्रस्ताव किया
By भाषा | Updated: April 13, 2021 23:08 IST2021-04-13T23:08:51+5:302021-04-13T23:08:51+5:30

सीसीआई ने गोपनीयता से संबंधित व्यवस्था में बदलाव का प्रस्ताव किया
नयी दिल्ली, 13 अप्रैल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा कानून के तहत प्रक्रिया के दौरान संबंधित पक्षों के गोपनीयता से संबंधित आग्रह से संबंधित नियमों में बदलाव की योजना बनाई है।
सीसीआई ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा व्यवहार में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है। यह प्रक्रिया न केवल संबंधित पक्षों बल्कि नियामक के लिए भी काफी जटिल और असंतोषजनक है। इससे अनावश्यक मुकदमेबाजी बढ़ती और जांच को पूरा करने में विलंब होता है।
प्रस्तावित बदलावों पर अंशधारकों से 12 मई तक टिप्पिणयां मांगी गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।