नयी फिल्म सिटी के लिए डीपीआर तैयार करेगी सीबीआरई साउथ एशिया
By भाषा | Updated: December 15, 2020 00:01 IST2020-12-15T00:01:39+5:302020-12-15T00:01:39+5:30

नयी फिल्म सिटी के लिए डीपीआर तैयार करेगी सीबीआरई साउथ एशिया
नोएडा, 14 दिसंबर संपत्ति सलाहकार सीबीआरई साउथ एशिया को नोएडा के पास प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए चुना गया गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सोमवार को यह घोषणा की।
सीबीआरई साउथ एशिया ने सोमवार शाम को ग्रेटर नोएडा में यीडा के कार्यालय में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए वित्तीय बोली जीती है। यीडा ने बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि यीडा के सेक्टर 21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी का डीपीआर सीबीआरई साउथ एशिया द्वारा तैयार किया जाएगा। फॉर्चून 500 कंपनियों में यह 128वें स्थान पर है। कंपनी यह डीपीआर 60 दिन में सौंपेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।