दिसंबर मध्य से कैप्रिकॉर्न एनर्जी के नाम से जानी जाएगी केयर्न एनर्जी

By भाषा | Updated: November 5, 2021 17:33 IST2021-11-05T17:33:06+5:302021-11-05T17:33:06+5:30

Cairn Energy to be known as Capricorn Energy from mid-December | दिसंबर मध्य से कैप्रिकॉर्न एनर्जी के नाम से जानी जाएगी केयर्न एनर्जी

दिसंबर मध्य से कैप्रिकॉर्न एनर्जी के नाम से जानी जाएगी केयर्न एनर्जी

नयी दिल्ली, पांच नवंबर ब्रिटेन की तेल और गैस खोज कंपनी केयर्न एनर्जी पीएलसी दिसंबर के मध्य से अपना नाम बदलकर कैप्रिकॉन एनर्जी पीएलसी करेगी। उस समय कंपनी का करीब एक अरब डॉलर का पिछली तारीख का कर विवाद बंद हो जाएगा।

केयर्न एनर्जी ने अपनी घरेलू इकाई केयर्न इंडिया को वर्ष 2011 में खनन क्षेत्र के उद्योगपति अनिल अग्रवाल के वेदांता समूह को बेच दिया था। इस समझौते में केयर्न ब्रांड नाम वेदांता को हस्तांतरित करना शामिल था।

दोनों कंपनियां एक ही नाम इस्तेमाल कर रही थीं और केयर्न एनर्जी ने इतने समय तक अपना नाम नहीं बदला था। वेदांता समूह ने वर्ष 2018 तक केयर्न इंडिया लिमिटेड नाम से ही कंपनी चलाई। उसके बाद वेदांता लिमिटेड तेल और गैस खोज और उत्पादन का संचालन केयर्न ऑयल एंड गैस के नाम से कर रही है।

केयर्न एनर्जी पीएलसी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी का नाम केयर्न एनर्जी पीएलसी से कैप्रिकॉन एनर्जी पीएलसी में बदलने की योजना 31 दिसंबर, 2021 से प्रभावी होगी। हालांकि, लंदन स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का नाम सीएनई के रूप में ही रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cairn Energy to be known as Capricorn Energy from mid-December

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे