कैक्टस वेंचर पार्टनर्स की स्टार्टअप कंपनियों में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना

By भाषा | Updated: November 5, 2021 15:54 IST2021-11-05T15:54:59+5:302021-11-05T15:54:59+5:30

Cactus Venture Partners plans to invest $100 million in startup companies | कैक्टस वेंचर पार्टनर्स की स्टार्टअप कंपनियों में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना

कैक्टस वेंचर पार्टनर्स की स्टार्टअप कंपनियों में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना

नयी दिल्ली, पांच नवंबर वेंचर कैपिटल फर्म कैक्टस वेंचर पार्टनर्स अगले तीन वर्ष में भारत की स्टार्टअप कंपनियों में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी के संस्थापक एवं सामान्य भागीदार अनुराग गोयल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वेंचर कैपिटल स्टार्टअप कंपनियों में पूर्व-श्रृंखला-ए और श्रृंखला-बी वित्तपोषण दौर के बीच निवेश करने को तैयार है। इस दौरान सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाले ब्रांड एवं प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

गोयल ने कहा, ‘‘हमारा करीब सारा निवेश भारत स्थित स्टार्टअप में ही होगा लेकिन हमारी निगाह उन कंपनियों पर रहेगी जो हमारे नेटवर्क का फायदा उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ सकती हैं।’’

उन्होंने कहा कि खुद को टिकाऊ बनाने की कोशिश में जुटी स्टार्टअप इकाइयों में निवेश पर हमारा जोर रहेगा।

कैक्टस वेंचर के निवेश पोर्टफोलियो में नई पीढ़ी की आयुर्वेद विनिर्माता ऑरिक, भारतीय मिजाज वाली वैश्विक लाइफस्टाइल कंपनी एएमपीएम और स्वास्थ्य एवं बीमा तकनीक से जुड़ी विट्राया टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। पिछले महीने उसने रुबिक्स डेटा साइंसेज में पूर्ण-श्रृंखला ए वित्तपोषण दौर में करीब 10 लाख डॉलर के निवेश की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cactus Venture Partners plans to invest $100 million in startup companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे