लॉकडाउन के बीच ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में जनवरी में 2.9 प्रतिशत की गिरावट

By भाषा | Updated: March 12, 2021 16:03 IST2021-03-12T16:03:46+5:302021-03-12T16:03:46+5:30

Britain's economy slumped 2.9 percent in January amid lockdown | लॉकडाउन के बीच ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में जनवरी में 2.9 प्रतिशत की गिरावट

लॉकडाउन के बीच ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में जनवरी में 2.9 प्रतिशत की गिरावट

लंदन, 12 मार्च (एपी) कोरोना वायरस की वजह से नए अंकुशों के बाद ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में जनवरी में 2.9 प्रतिशत की गिरावट आई। इस दौरान ब्रेक्जिट का यूरोपीय संघ को निर्यात नीचे आया।

सांख्यिकी कार्यालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा व्यापार और शिक्षा क्षेत्र में गिरावट से ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट आई है। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ब्रिटेन में गैर-जरूरी दुकानों और स्कूलों को बंद किया गया है।

सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि फरवरी, 2020 में महामारी शुरू होने से पहले से अब ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था करीब नौ प्रतिशत गिर चुकी है।

अप्रैल के बाद ब्रिटेन में विनिर्माण क्षेत्र में पहली बार गिरावट आई है। निर्यात घटने की वजह से ऐसा हुआ है। यूरोपीय संघ को निर्यात में जनवरी में 41 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं इस इस क्षेत्रीय समूह के देशों से ब्रिटेन का आयात 28.8 प्रतिशत घट गया।

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के फैसले से 27 देशों के एकीकृत बाजार समूह के साथ उसका 40 साल पुराना मुक्त व्यापार करार समाप्त हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain's economy slumped 2.9 percent in January amid lockdown

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे