बीएमडब्ल्यू ने भारत में पेश किया एम340आई एक्सड्राइव, कीमत 63 लाख रुपये
By भाषा | Updated: March 10, 2021 14:41 IST2021-03-10T14:41:15+5:302021-03-10T14:41:15+5:30

बीएमडब्ल्यू ने भारत में पेश किया एम340आई एक्सड्राइव, कीमत 63 लाख रुपये
नयी दिल्ली, 10 मार्च जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में एम340आई एक्सड्राइव को पेश किया है, जिसकी कीमत 62.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे चेन्नई संयंत्र में निर्मित किया गया है। इसका एम इंजन भी भारत में बनाया जाने वाला है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रांत पावा ने कहा, ‘‘हम पहली बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को पेश कर उत्साहित हैं, जो भारत में स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाली सबसे तेज कार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।