बैंकों का कुल फंसा कर्ज मार्च 2022 में बढ़कर 9.8 प्रतिशत जाने का अनुमान: आरबीआई रिपोर्ट

By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:14 IST2021-07-01T22:14:08+5:302021-07-01T22:14:08+5:30

Banks' total bad loans projected to rise to 9.8 per cent in March 2022: RBI report | बैंकों का कुल फंसा कर्ज मार्च 2022 में बढ़कर 9.8 प्रतिशत जाने का अनुमान: आरबीआई रिपोर्ट

बैंकों का कुल फंसा कर्ज मार्च 2022 में बढ़कर 9.8 प्रतिशत जाने का अनुमान: आरबीआई रिपोर्ट

मुंबइ, एक जुलाई बैंकों का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसपंत्ति) यानी फंसा कर्ज मार्च 2022 तक बढ़कर 9.8 प्रतिशत तक जा सकता है। यह बैंकों द्वारा फंसे कर्ज के एवज में किये जाने वाले युक्तिसंगत प्रावधान यानी सामान्य परिदृश्य पर आधारित है। भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) में यह कहा गया है।

इसमें कहा गया है कि लेकिन अगर संपत्ति पर दबाव बढ़ता है और गंभीर होता है, तो एनपीए बढ़कर 11.22 तक जा सकता है।

एफएसआर रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘वृहत दबाव परीक्षण से यह संकेत मिलता है कि बैंकों का सकल एनपीए सामान्य परिदृश्य में मार्च 2021 के 7.48 प्रतिशत से बढ़कर 9.80 प्रतिशत तक जा सकता है।’’

उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी में प्रकाशित एफएसआर रिपोर्ट में सामान्य परिदृश्य में सितंबर 2021 तक जीएनपीए के 13.5 प्रतिशत तक जाने का अनुमान जताया गया था।

ताजी रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि दबाव की स्थिति में भी बैंकों के पास सकल और व्यक्तिगत स्तर पर पर्याप्त पूंजी है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मामले में सकल एनपीए अनुपात सामान्य परिदृश्य में मार्च 2021 में 9.54 प्रतिशत से बढ़कर मार्च 2022 में 12.52 प्रतिशत पर जाने का अनुमान है। यह पूर्व के अनुमान से सुधार है और महामारी के समय बैंकों की मजबूती बनाये रखने में नियामकीय समर्थन के महत्व का संकेत देता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Banks' total bad loans projected to rise to 9.8 per cent in March 2022: RBI report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे