जल्द निपटा लें बैंक के काम, सितंबर के शुरुआत में लगातार चार दिन रहेंगे बंद
By भारती द्विवेदी | Updated: August 22, 2018 13:10 IST2018-08-22T12:56:20+5:302018-08-22T13:10:31+5:30
लेकिन चार-पांच को आरबीआई के कर्माचरी हड़ताल पर जा रहे हैं और किसी भी वजह से ये हड़ताल लंबा चला तो फिर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

जल्द निपटा लें बैंक के काम, सितंबर के शुरुआत में लगातार चार दिन रहेंगे बंद
नई दिल्ली, 22 अगस्त: अगले महीने में छुट्टियों की वजह से आपके बैंक का काम प्रभावित हो सकता है इसलिए ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। पैसों को लेकर आपको परेशानी ना इसलिए आप अभी से ही पैसे निकालकर अपने पास रख लें। दरअसल बैंक दो सितंबर से पांच सितंबर तक लगातार बंद रहेंगे। इस वजह से बैंकों और एटीएम में पैसों की किल्लत होने वाली है। दो को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं तीन को जन्माष्टमी के चलते देश भर के कई राज्यों में छुट्टी होगी तो बैंक भी बंद होंगे। चार-पांच सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे इसलिए उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।
RBI कर्मचारी क्यों जा रहे हैं हड़ताल पर
कर्मचारी पेंशन अपडेटेशन, पेंशन ओपनिंग समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक आफिसर्स एंड इंप्लाइज के बैनर तले अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। रिजर्व बैंक आफ इंडिया कर्मचारी एसोसिएशन के सचिव अनूप कुमार मिश्रा ने बताया है कि चार-पांच सितंबर को अधिकारी और कर्मचारी सामूहिक रूप से आकस्मिक अवकाश लेंगे।
हालांकि की एटीएम में रुपए की किल्लत हो इसकी उम्मीद बहुत कम है। क्योंकि छुट्टी पर जाने से पहले कर्मचारी सारे एटीएम मशीन में कैश डालकर जाते हैं। लेकिन चार-पांच को आरबीआई के कर्माचरी हड़ताल पर जा रहे हैं और किसी भी वजह से ये हड़ताल लंबा चला तो फिर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।