एयू बैंक ने 40,000 क्रेडिट कार्ड जारी किए

By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:33 IST2021-09-20T22:33:50+5:302021-09-20T22:33:50+5:30

AU Bank issues 40,000 credit cards | एयू बैंक ने 40,000 क्रेडिट कार्ड जारी किए

एयू बैंक ने 40,000 क्रेडिट कार्ड जारी किए

जयपुर, 20 सितंबर निजी क्षेत्र के लघु वित्त बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अब तक 40,000 क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं और इनमें से 50% से अधिक कार्ड ऐसे ग्राहकों को जारी किए गए हैं जो पहली बार क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं।

बैंक के प्रमुख (क्रेडिट कार्ड्स) मयंक मार्कंडे ने बताया कि एयू क्रेडिट कार्ड इस साल अप्रैल में पेश किया गया था। बैंक ने अब तक 40,000 क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं, जिनमें से 50% से अधिक, पहली बार के क्रेडिट कार्ड उपयोक्ताओं को जारी किए गए हैं।

यहां जारी बयान के अनुसार देश के 150 से अधिक जिलों में क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। एयू स्माल बैंक गृहिणियों के लिए विशेष अल्टुरा प्लस क्रेडिट कार्ड की पेशकश करता है। उन्होंने बताया कि बैंक भविष्य में अपने लिमिटेड-एडिशन वाले कार्ड लाने पर भी काम कर रहा है जिसमें बैंक के ब्रांड एंबेसडर आमिर खान और कियारा आडवाणी कार्ड पर दिखेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस बैंक ने अप्रैल 2017 में अपना बैंकिंग परिचालन शुरू किया और 30 जून 2021 तक इसने 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 20.2 लाख ग्राहक बना लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AU Bank issues 40,000 credit cards

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे