एपीसेज ने एनसीडी के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: October 18, 2021 21:39 IST2021-10-18T21:39:34+5:302021-10-18T21:39:34+5:30

एपीसेज ने एनसीडी के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीसेज) ने सोमवार को कहा कि उसने निजी नियोजन के आधार पर सुरक्षित, भुनाने योग्य और गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
एपीसेज ने शेयर बाजार को बताया कि एनसीडी को बीएसई लिमिटेड के थोक ऋण बाजार खंड में सूचीबद्ध किया जाएगा।
कंपनी ने बताया, ‘‘निजी नियोजन के आधार पर 10,000 रेटेड, सूचीबद्ध, सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों (एनसीडी) का आवंटन करके आज 1,000 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिनमें से प्रत्येक ऋणपत्र 10 लाख रुपये का है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।