आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऊर्जा संकट दूर करने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया

By भाषा | Updated: October 8, 2021 23:32 IST2021-10-08T23:32:36+5:302021-10-08T23:32:36+5:30

Andhra Pradesh CM urges PM's intervention to address energy crisis | आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऊर्जा संकट दूर करने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऊर्जा संकट दूर करने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कोयला भंडार की कमी के कारण राज्य के सामने आ रहे गंभीर ऊर्जा संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने बिजली कटौती से उत्पन्न होने वाली अव्यवस्था को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से कोयला और रेल मंत्रालयों को निर्देश देने का निवेदन किया कि वे तापीय बिजली संयंत्रों वाले राज्यों को 20 कोयला रैक आवंटित करें। साथ ही बैंकों को निर्देश दिया जाए कि वे वितरण कंपनियों को संकट टलने तक उदारतापूर्वक कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करें।

जगन ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश में, पिछले छह महीनों में बिजली की मांग में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और पिछले एक महीने में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ कोयले की कमी देश के ऊर्जा क्षेत्र को संकट में डाल रही है।’’

उन्होंने कहा कि ग्रिड की मांग को पूरा करना कठिन हो गया है और परिस्थितियाँ राज्य को बिजली कटौती की ओर धकेल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने आग्रह किया, ‘‘हमें संकट की इस घड़ी में आपके तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh CM urges PM's intervention to address energy crisis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे