एमजन्कशन असम में चाय की विशेष ई-नीलामी आयोजित करेगी

By भाषा | Updated: June 19, 2021 16:03 IST2021-06-19T16:03:06+5:302021-06-19T16:03:06+5:30

Amjunction to conduct special e-auction of tea in Assam | एमजन्कशन असम में चाय की विशेष ई-नीलामी आयोजित करेगी

एमजन्कशन असम में चाय की विशेष ई-नीलामी आयोजित करेगी

गुवाहाटी, 19 जून असम की कुछ सबसे प्रीमियम चाय सोमवार को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की विशेष नीलामी में नीलाम की जायेगी। नीलमी एमजन्कशन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जोरहाट स्थित अपने ई-मार्केटप्लेस में आयोजित किया जा रहा है।

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि यह पहला मौका है जब कि टाटा स्टील और सेल की बराबर की भागीदारी वाला संयुक्त उद्यम एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड असम में चाय की विशेष ई-नीलामी का आयोजन कर रहा है। एमजंक्शन देश में व्यापारियों को इलेट्रानिक मंच पर खरीद बक्री की सुविधा उपलब्ध काराने वाला एक प्रमुख बी2बी मंच है।

इस ई-नीलामी में पेश की जाने वाली चाय में अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस के मौके पर भारतीय चाय बोर्ड द्वारा निर्धारित सर्वोत्तम चाय शामिल होंगी।

चाय बोर्ड के एक विशेष प्रयास के तहत, चाय की पत्तियों की तुड़ाई अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस पर की जाती है और इसके बाद जून में इन चायों की विशेष नीलामी की जाती है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अपनी पहली ई-नीलामी के लिए, जोरहाट स्थित एमजंक्शन के केंद्र को असम की कुछ बेहतरीन सीटीसी / ग्रीन और ऑर्थोडॉक्स चाय प्राप्त हुए हैं। इसमें हुखमल, मुक्ताबाड़ी, ऐदोबाड़ी, रंगलिटिंग, नारायणपुर, दिरोइबाम, लंकाशी, दुर्गापुर, कथोनिबाड़ी, अरिन और पभोजन की चाय हैं।’’

एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक विनय वर्मा ने कहा, ‘‘ छोटे उत्पादकों और छोटे खरीदारों सहित सभी अंशधारकों पर महामारी के कारण प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। यह पहल निश्चित रूप से चाय उद्योग के जज्बे को बढ़ाने में अपना योगदान देगा।’’

इस चाय ई-मार्केटप्लेस पर लगभग 300 अंशधारक, जिनमें प्रमुख चाय खरीदार और विक्रेता शामिल हैं, पंजीकृत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amjunction to conduct special e-auction of tea in Assam

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे