अमेजन 12 दिसंबर को लघु व्यवसाय दिवस की मेजबानी करेगा
By भाषा | Updated: December 6, 2020 17:14 IST2020-12-06T17:14:21+5:302020-12-06T17:14:21+5:30

अमेजन 12 दिसंबर को लघु व्यवसाय दिवस की मेजबानी करेगा
नयी दिल्ली, छह दिसंबर ईकॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन इंडिया ने रविवार को कहा कि वह 12 दिसंबर को लघु व्यवसाय दिवस (एसबीडी) के चौथे संस्करण की मेजबानी करेगी।
एसबीडी की शुरुआत 12 दिसंबर 2020 की आधी रात से होगी और वह उस दिन रात 11:59 तक चलेगा। यह एक विशेष रूप से तैयार किया गया ऑनलाइन आयोजन है, जहां ग्राहकों को स्टार्टअप, महिला उद्यमियों, कलाकारों और बुनकरों, स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करने का मौका मिलेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पहल का मकसद इन छोटे व्यवसायों की मदद करना है, ताकि उनके कारोबार में तेजी बनी रहे।
इस साल यह आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है और घर की आवश्यक वस्तुओं सहित कई अन्य श्रेणियों के उत्पादों को रखा जाएगा।
छोटे और सूक्ष्म व्यवसायों से खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए अमेजन ग्राहकों को डिजिटल भुगतान पर 10 प्रतिशत कैशबैक की पेशकश कर रही है। इसके अलावा अमेजन ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता किया है, जिसके तहत डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट दी जाएगी।
एसबीडी के दौरान थोक खरीदारी करने वाले ग्राहकों को भी विशेष छूट की पेशकश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।