एयरटेल ने नए पोस्‍टपेड प्लान की भुगतान राशि बढ़ाकर 299 रुपये की, डाटा भी बढ़ाया

By भाषा | Published: July 22, 2021 08:16 PM2021-07-22T20:16:42+5:302021-07-22T20:16:42+5:30

Airtel increased the payment amount of the new postpaid plan to Rs 299, also increased the data | एयरटेल ने नए पोस्‍टपेड प्लान की भुगतान राशि बढ़ाकर 299 रुपये की, डाटा भी बढ़ाया

एयरटेल ने नए पोस्‍टपेड प्लान की भुगतान राशि बढ़ाकर 299 रुपये की, डाटा भी बढ़ाया

नयी दिल्ली 22 जुलाई प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बृहस्पतिवार को अपने कॉर्पोरेट पॉसिपेड प्लान की भुगतान राशि बढ़ाकर 299 रुपये कर दी जिसमे कुछ अतिरिक्त डाटा भी दिया जाएगा।

एयरटेल ने अपनी औसत आय बढ़ाने के उद्देश्य से खुदरा पोस्टपेड योजना में भी बदलाव किया है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब दूरसंचार कंपनियों को मोबाईल डाटा और कालिंग के जरिये आय बढ़ाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

भारतीय एयरटेल ने बताया कि उसका पोस्टपेड प्लान अब 299 रुपये से शुरू होगा और 30 जीबी इंटरनेट दिया जाएगा जबकि इससे पहले 10 जीबी इंटरनेट दिया जाता था।

भारती एयरटेल की मोबाईल सेवाओं की औसत आय वित्त वर्ष 2021 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5.8 प्रतिशत घटकर 145 करोड़ रुपये था। जो एक साल पहले इसी अवधि में 154 करोड़ रुपये रहा था।

एयरटेल बिजनेस के निदेशक एवं सीईओ अजय चितकारा ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों से, एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार और सुरक्षित नेटवर्क बनाने के लिये स्‍पेक्‍ट्रम, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और नई तकनीक में भारी निवेश किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel increased the payment amount of the new postpaid plan to Rs 299, also increased the data

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे