नयी दिल्ली, 13 अप्रैल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को ‘राष्ट्रीय नर्सरी पोर्टल’ का शुभारंभ किया। इससे नर्सरी परिचालकों को उपभोक्ताओं से जोड़ा जा सकेगा।
राष्ट्रीय नर्सरी पोर्टल को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने विकसित किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है इस पोर्टल से उपभोक्ता नर्सरी से जुड़ सकेंगे और उन्हें कीमतों तथा पेड़-पौधों की गुणवत्ता की जानकारी मिल सकेगी।
इससे नर्सरी परिचालकों को अपने उत्पादों के लिए बाजार मांग का आकलन करने में भी मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।