आर्सेलर मित्तल के सीईओ होंगे आदित्य मित्तल
By भाषा | Updated: February 11, 2021 19:28 IST2021-02-11T19:28:41+5:302021-02-11T19:28:41+5:30

आर्सेलर मित्तल के सीईओ होंगे आदित्य मित्तल
नयी दिल्ली/लंदन, 11 फरवरी दुनिया की प्रमुख इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल ने बृहस्पतिवार को आदित्य मित्तल को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किये जाने की घोषणा की।
लक्ष्मी एन मित्तल के बेटे आदित्य मित्तल कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी है। वह नई भूमिका में अपने पिता का स्थान लेंगे।
लक्जमबर्ग की इस्पात कंपनी ने एक बयान में कहा कि लक्ष्मी मित्तल फिलहाल कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं। वह अब कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन होंगे जबकि आदित्य मित्तल सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कंपनी ने कहा, ‘‘आर्सेलर मित्तल के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को आदित्य मित्तल को कंपनी का सीईओ बनाये जाने की घोषणा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।