नयी दिल्ली, 24 मार्च अडाणी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (एआरटीएल) ने बुधवार को कहा कि उसे तेलंगाना में एनएचएआई से 1039.90 करोड़ रुपये का राजमार्ग ठेका मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एआरटीएल को हायर एन्युटी मोड (एचएएम) पर भारतमाला पारियोजाना के तहत तेलंगाना में कोडाड से खम्मम तक एनएच-365ए को चार लेन बनाने के लिए एक पत्र (एलओए) मिला है।’’
बयान में बताया गया कि परियोजना की लागत 1,039.90 करोड़ रुपये है।
बयान में आगे कहा गया कि परियोजना की निर्माण अवधि दो वर्ष है, जबकि इसकी परिचालन अवधि 15 वर्ष है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।