अडानी समूह ने बांग्लादेश की काटी बिजली, यूनुस सरकार में ऊर्जा संकट गहराया

By रुस्तम राणा | Published: November 1, 2024 06:10 PM2024-11-01T18:10:23+5:302024-11-01T18:10:41+5:30

पावर ग्रिड बांग्लादेश के अनुसार, बिजली उत्पादन 1496 मेगावाट से घटकर लगभग 700 मेगावाट रह गया है। इससे गुरुवार को इस्लामिक गणराज्य में ऊर्जा की कमी 1600 मेगावाट से भी अधिक हो गई है। 

Adani Group cuts off Bangladesh's electricity, energy crisis deepens in Yunus government | अडानी समूह ने बांग्लादेश की काटी बिजली, यूनुस सरकार में ऊर्जा संकट गहराया

अडानी समूह ने बांग्लादेश की काटी बिजली, यूनुस सरकार में ऊर्जा संकट गहराया

नई दिल्ली: गुरुवार से अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) ने बकाया भुगतान न किए जाने के कारण बांग्लादेश को दी जाने वाली बिजली की आपूर्ति में 50% से अधिक की कटौती कर दी है। पावर ग्रिड बांग्लादेश के अनुसार, बिजली उत्पादन 1496 मेगावाट से घटकर लगभग 700 मेगावाट रह गया है। इससे गुरुवार को इस्लामिक गणराज्य में ऊर्जा की कमी 1600 मेगावाट से भी अधिक हो गई है। 

बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति में कटौती करने से पहले एपीजेएल ने बांग्लादेश के पावर डेवलपमेंट बोर्ड (पीडीबी) से बुधवार (30 अक्टूबर) तक बकाया भुगतान करने को कहा। इस संबंध में अडानी समूह ने बांग्लादेश के बिजली सचिव को एक पत्र भेजा था। एपीजेएल ने कहा था, "पीडीबी ने बांग्लादेश कृषि बैंक से 170.03 मिलियन डॉलर की राशि के लिए न तो एलसी (लेटर ऑफ क्रेडिट) प्रदान किया है और न ही 846 मिलियन डॉलर की बकाया राशि का भुगतान किया है।" 

अपने पत्र में उसने चेतावनी दी थी, ''(हमें) 31 अक्टूबर को बिजली आपूर्ति निलंबित करके बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।'' अडानी समूह ने पहले निलंबन की समयसीमा 20 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी थी।

Web Title: Adani Group cuts off Bangladesh's electricity, energy crisis deepens in Yunus government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे