एसीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 562.59 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Published: April 19, 2021 06:54 PM2021-04-19T18:54:04+5:302021-04-19T18:54:04+5:30

ACC's first quarter net profit up 74 percent at Rs 562.59 crore | एसीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 562.59 करोड़ रुपये पर

एसीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 562.59 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल सीमेंट कंपनी एसीसी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त पहली तिमाही में 74.17 प्रतिशत बढ़कर 562.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बिक्री में बढ़ोतरी तथा लागत दक्षता की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर तक होता है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 323.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 22.57 प्रतिशत बढ़कर 4,291.97 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,501.71 करोड़ रुपये रहा था।

एसीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीधर बालकृष्णन ने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान हमने सबसे ऊंचा राजस्व और परिचालन मुनाफा दर्ज किया। हमारी लागत दक्षता योजना ‘पर्वत’ पटरी पर है।’’

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 16.29 प्रतिशत बढ़कर 3,586.19 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 3,083.78 करोड़ रुपये था।

कंपनी के सीमेंट कारोबार से आय 26.25 प्रतिशत बढ़कर 3,980.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले साल यह 3,153.07 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान कंपनी की सीमेंट बिक्री 21.49 प्रतिशत बढ़कर 79.7 लाख टन रही, जो एक साल पहले 65.6 लाख टन थी।

बालकृष्णन ने कहा, ‘‘हमने कामकाज में मजबूती दिखाई है, यह हमारी इस तिमाही के प्रदर्शन में दिखाई देता है। हम चार रणनीतिक प्राथमिकताओं --प्रदर्शन, वृद्धि, नवोन्मेष और निरंतरता-- के साथ आगे बढने के लक्ष्य के साथ काम करते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ACC's first quarter net profit up 74 percent at Rs 562.59 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे