फिनो पेमेंट्स बैंक के आईपीओ को दूसरे दिन 87 प्रतिशत अभिदान

By भाषा | Updated: November 1, 2021 22:50 IST2021-11-01T22:50:30+5:302021-11-01T22:50:30+5:30

87 percent subscription for Fino Payments Bank IPO on the second day | फिनो पेमेंट्स बैंक के आईपीओ को दूसरे दिन 87 प्रतिशत अभिदान

फिनो पेमेंट्स बैंक के आईपीओ को दूसरे दिन 87 प्रतिशत अभिदान

नयी दिल्ली, एक नवंबर फिनो पेमेंट्स बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को दूसरे दिन 87 प्रतिशत अभिदान मिला।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, 1,14,64,664 शेयरों के आईपीओ के लिए 99,90,600 शेयरों की बोलियां मिलीं।

खुदरा निवेशकों के खंड को 4.65 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 10 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 1,56,02,999 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 560 से 577 रुपये प्रति शेयर है।

फिनो पेमेंट्स बैंक ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 539 करोड़ रुपये जुटाए थे।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,200.3 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 87 percent subscription for Fino Payments Bank IPO on the second day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे