एग्री-स्टार्ट अप अगधी को 70,000 डॉलर का अनुदान

By भाषा | Published: August 17, 2021 04:13 PM2021-08-17T16:13:42+5:302021-08-17T16:13:42+5:30

$70,000 grant to Agri-start up Agadhi | एग्री-स्टार्ट अप अगधी को 70,000 डॉलर का अनुदान

एग्री-स्टार्ट अप अगधी को 70,000 डॉलर का अनुदान

बेंगलुरु स्थित कृषि-स्टार्ट अप अगधी ने मंगलवार को कहा कि उसे अपने प्रमुख उत्पाद 'सीडविजन' के लिए 70,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 52 लाख रुपये) का बायोटेक्नोलॉजी इग्निशन ग्रांट (बीआईजी) मिला है। कंपनी ने कहा कि सीडविजन एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता या एआई) आधारित बीज फेनोटाइपिंग विधि है जो कुछ ही मिनटों में एक बीज के महत्वपूर्ण मापदंडों को वर्गीकृत करती है। अगधी ने एक बयान में कहा कि उसे ‘‘बीआईजी से उनके प्रमुख उत्पाद, सीडविजन-सीड क्लासिफायर और क्वालिटी एनालाइजर के लिए 70,000 डॉलर का अनुदान मिला है।’’ यह उत्पाद किसानों को खेती के लिए अच्छे बीज प्राप्त करने में मदद करेगा। बायोटेक्नोलॉजी इग्निशन ग्रांट (बीआईजी) बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल (बीआईआरएसी) का एक प्रमुख कार्यक्रम है। बीआईआरएसी एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: $70,000 grant to Agri-start up Agadhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे