कनॉट प्लेस में इस वजह से 70-80 प्रतिशत कम हुआ कारोबार

By भाषा | Updated: October 27, 2019 00:26 IST2019-10-27T00:26:11+5:302019-10-27T00:26:11+5:30

70-80 percent business down due to laser show in Connaught Place says Businessman | कनॉट प्लेस में इस वजह से 70-80 प्रतिशत कम हुआ कारोबार

File Photo

कनॉट प्लेस के कारोबारियों ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित चार दिवसीय लेजर शो के लिये कुछ सड़कों और पार्किंग क्षेत्र बंद होने के चलते उनका कारोबार 70-80 प्रतिशत तक गिर गया है।

नयी दिल्ली व्यापार संघ (एनडीटीए) के अनुसार 26 अक्टूबर को चार दिवसीय लेजर शो शुरू होते ही सैंकड़ों दिल्लीवासी शहर का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में "सामुदायिक और प्रदूषण मुक्त" दीवाली मनाने के लिये इकट्ठा हुए। लेजर शो के आयोजन का उद्देश्य लोगों को पटाखे नहीं चलाने के लिये प्रोत्साहित करना है।

कारोबारियों ने लेजर शो शुरू होते ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। एनडीटीए के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, "अधिकतर शोरूम और रेस्त्रां में बिक्री 70-80 प्रतिशत तक गिर गई है और दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि लेजर शो के चलते कारोबार बढ़ेगा।"

कनॉट प्लेस में प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने कहा, "कनॉट प्लेस वाणिज्यिक केन्द्र है न कि मेले का मैदान।" एनडीटीए ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। 

Web Title: 70-80 percent business down due to laser show in Connaught Place says Businessman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे