पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के आईपीओ के लिए 4.83 गुना बोलियां मिलीं

By भाषा | Updated: May 3, 2021 23:30 IST2021-05-03T23:30:21+5:302021-05-03T23:30:21+5:30

4.83 times bids received for IPO of Powergrid Infrastructure Investment Trust | पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के आईपीओ के लिए 4.83 गुना बोलियां मिलीं

पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के आईपीओ के लिए 4.83 गुना बोलियां मिलीं

नयी दिल्ली, तीन मई पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए आवेदन के आखिरी दिन सोमवार तक 4.83 गुना आवेदन प्राप्त हुये।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़े के मुताबिक 7,735 करोड़ रुपये के इश्यू में 42,54,25,000 यूनिट के लिये 2,05,40,48,700 यूनिट के वासते बोलियां मिलीं।

संस्थागत निवेशकों की श्रेणी के लिए 4.63 गुना बोलियां लगीं जबकि अन्य निवेशकों की श्रेणी में 5.07 गुना बोलियां लगीं।

आईपीओ में 4,993.48 करोड़ रुपए के नये शेयर शामिल हैं। वहीं शेयरधारकों ने 2,741.50 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश की गयी।

पेशकश की कीमत 99 से 100 रुपए प्रति यूनिट है।

पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 3,480 करोड़ रुपए से थोड़ी ज्यादा राशि जुटायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4.83 times bids received for IPO of Powergrid Infrastructure Investment Trust

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे