आयकर विभाग में तैनात 19 शीर्ष आईआरएस अधिकारियों का तबादला

By भाषा | Updated: July 1, 2021 15:14 IST2021-07-01T15:14:15+5:302021-07-01T15:14:15+5:30

19 top IRS officers posted in Income Tax Department transferred | आयकर विभाग में तैनात 19 शीर्ष आईआरएस अधिकारियों का तबादला

आयकर विभाग में तैनात 19 शीर्ष आईआरएस अधिकारियों का तबादला

नयी दिल्ली, एक जुलाई भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक दर्जन से अधिक शीर्ष अधिकारियों को स्थानांतरण और नई नियुक्ति का आदेश दिया गया है, जिसके तहत उन्हें देश भर में आयकर विभाग के विभिन्न मूल्यांकन रेंज और विशेष प्रभाग का प्रमुख बनाया गया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार देर रात प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त और आयकर के प्रमुख महानिदेशक जैसे वरिष्ठतम रैंक के कुल 19 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया।

सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है।

यह आदेश भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1984 (केवल एक अधिकारी), 1986 (नौ) और 1987 (नौ) बैच के अधिकारियों के लिए हैं। इनमें से 14 को पदोन्नति पर नई पोस्टिंग दी गई है, जबकि बाकी को स्थानांतरित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19 top IRS officers posted in Income Tax Department transferred

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे