लाइव न्यूज़ :

125 अंक चढ़ा सेंसेक्स, येस बैंक को फायदा, 37,270.82 अंक पर बंद

By भाषा | Updated: September 11, 2019 17:44 IST

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 125.37 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,270.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 37,343.46 अंक के उच्चस्तर तक गया। जबकि नीचे में 37,343.46 अंक का स्तर छुआ।

Open in App
ठळक मुद्देनिफ्टी 32.65 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,035.70 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सबसे अधिक 13.47 प्रतिशत का उछाल आया।

बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 125 अंक चढ़ गया। अन्य एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से भी यहां धारणा बेहतर हुई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 125.37 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,270.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 37,343.46 अंक के उच्चस्तर तक गया। जबकि नीचे में 37,343.46 अंक का स्तर छुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.65 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,035.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सबसे अधिक 13.47 प्रतिशत का उछाल आया। इस तरह की खबरें आई हैं कि डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर से येस बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकती है।

टाटा मोटर्स, मारुति, टाटा स्टील, वेदांता, बजाज आटो, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी के शेयर 10.21 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, सनफार्मा, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस के शेयर 2.93 प्रतिशत तक टूट गए।

विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के अलावा सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन के लिए और उपायों की घोषणा की उम्मीद से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश बढ़ाने के वास्ते उनकी पहचान के लिये कार्यबल बनाया है।

इसके अलावा उन क्षेत्रों की पहचान की जा रही है जिन्हें केंद्र से वित्तीय मदद की जरूरत है। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। वहीं चीन के शंघाई कम्पोजिट में नुकसान रहा।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे। अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 71.68 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.20 डॉलर प्रति बैरल पर था।

टॅग्स :सेंसेक्सनिफ्टीइकॉनोमी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती