जामिया पर एक्टर ने किया ट्वीट, लिखा-जामिया के दोस्तों, लड़ाई जारी रखना, जल्द मैं भी...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 14, 2019 13:43 IST2019-12-14T13:42:02+5:302019-12-14T13:43:14+5:30

एक्टर ने कहा है कि वे भी जल्द ही जामिया के छात्रों के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में रांझणां एक्टर जीशान अय्यूब ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है।

zeeshan ayyub twitter reaction on jamia students protest against citizenship amendme | जामिया पर एक्टर ने किया ट्वीट, लिखा-जामिया के दोस्तों, लड़ाई जारी रखना, जल्द मैं भी...

जामिया पर एक्टर ने किया ट्वीट, लिखा-जामिया के दोस्तों, लड़ाई जारी रखना, जल्द मैं भी...

Highlightsजामिया विश्वविद्यालय में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हुआ है। इस प्रदर्शन में कई छात्र घायल हो गए है

जामिया विश्वविद्यालय में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हुआ है। इस प्रदर्शन में कई छात्र घायल हो गए है। साथ ही कई छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।बॉलीवुड हस्तियां भी इस पर अपनी राय व्यक्त कर रही हैं। ऐसे में रांझणां एक्टर जीशान अय्यूब ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है।

एक्टर ने कहा है कि वे भी जल्द ही जामिया के छात्रों के साथ जुड़ेंगे। इस तरह बॉलीवुड भी नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विरोध में आने को तैयार है। अय्यूब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

जीशान अय्यूब ने कई ट्वीट किए हैं। Assam से वीडियो आ ही नहीं पा रहे,



 जब दिल्ली में ये हाल है तो Assam की तो क्या बात करें। यही नहीं इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा है कि 'जामिया के दोस्तों, लड़ाई जारी रखना, जल्द मैं भी आऊँगा साथ जुड़ने। इस तरह जीशान अय्यूब ने इस मामले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।



मंगलवार को जामिया शिक्षण संघ और छात्रों ने नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन  पूरी तरह से शांति पूर्ण तरीके से किया गया। लेकिन पुलिस ने इन छात्रों पर लाठी चार्ज की और आंसू गैस  के गोले फेके।

Web Title: zeeshan ayyub twitter reaction on jamia students protest against citizenship amendme

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे