नया गाना 'ये बारिश' हुआ रिलीज, मॉनसून में मिलेगा टूटे दिलों को सुकून! 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 6, 2025 16:22 IST2025-08-06T16:21:37+5:302025-08-06T16:22:13+5:30

गाने के बोल कुछ इस तरह हैं: "ये बारिश नहीं मेरे आंखों की नमी है, हर बूंद में ही तेरी यादें बसी हैं।"

Ye Baarish New song  released broken hearts get solace in monsoon Baba Harshit Deepali Babbar Joy Chakraborty Somit Jay Sharma | नया गाना 'ये बारिश' हुआ रिलीज, मॉनसून में मिलेगा टूटे दिलों को सुकून! 

file photo

Highlightsगाने के बोल बेहद ही सरल और भावनात्मक हैं, जो सीधे दिल तक पहुँचते हैं।उत्तराखंड के डीआईजी अमिताभ श्रीवास्तव ने भी अपनी आवाज़ दी है।

मुंबई: मॉनसून के इस मौसम में दिल टूटे आशिकों के लिए एक नया और दिल को छू लेने वाला गाना रिलीज़ हो गया है। ज़ी म्यूजिक और भाटड़िया एंटरप्राइजेज द्वारा प्रस्तुत, 'ये बारिश' नाम का यह गाना उन सभी के लिए एक ख़ूबसूरत सौगात है, जो अपने पुराने प्यार की यादों में खोए हुए हैं। गाने के बोल बेहद ही सरल और भावनात्मक हैं, जो सीधे दिल तक पहुँचते हैं।

गाने के बोल कुछ इस तरह हैं: "ये बारिश नहीं मेरे आंखों की नमी है, हर बूंद में ही तेरी यादें बसी हैं।" उत्तराखंड के डीआईजी ने भी दी है अपनी आवाज़। इस गाने की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें उत्तराखंड के डीआईजी अमिताभ श्रीवास्तव ने भी अपनी आवाज़ दी है। उन्हें 'सिंगर इन खाकी' के नाम से भी जाना जाता है। गाने में उन्होंने कुछ भावपूर्ण शायरियां भी पढ़ी हैं, जो इसके भावनात्मक पक्ष को और भी गहरा बनाती हैं।

प्रतिभाशाली कलाकारों की टीम

'ये बारिश' गाने को सारेगामा फेम जॉय चक्रवर्ती ने अपनी मधुर आवाज़ दी है, जो संगीत की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं। गाने को संगीतबद्ध किया है प्रतिभाशाली संगीतकार सोमित शर्मा ने। इस गाने के बोल दो युवा और प्रतिभाशाली लेखकों, अलौकिक राही और देवरिया के कवि रवि वर्मा ने लिखे हैं। अलौकिक राही ने ही इसका निर्देशन भी किया है, जो अनुपम खेर की फिल्म 'वन डे जस्टिस' के लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं।

वीडियो में नज़र आए ये चेहरे

गाने के वीडियो में बाबा हर्षित, दीपाली बब्बर और अनुष्का पांडे नज़र आ रहे हैं। बाबा हर्षित का पिछला गाना 'दिल ब्लो करदा' यूट्यूब पर काफी हिट हुआ था। इस नए गाने में भी उनकी अदाकारी लोगों को पसंद आ रही है। कुल मिलाकर, 'ये बारिश' मॉनसून के इस मौसम में टूटे दिलों को सुकून देने के लिए एक परफेक्ट गाना है, जो संगीत और बोल के माध्यम से भावनाओं को ख़ूबसूरती से बयाँ करता है। 

Web Title: Ye Baarish New song  released broken hearts get solace in monsoon Baba Harshit Deepali Babbar Joy Chakraborty Somit Jay Sharma

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे