पत्नी प्रिया के लिए रोमांटिक हुए जॉन, जानें पूरा अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2019 14:26 IST2019-07-18T14:06:52+5:302019-07-18T14:26:12+5:30

प्रिया ने पति जॉन के एक तस्वीर पर नॉटी कॉमेन्ट किया हैं। जिस को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

wife priya's naughty comment on hubby john's photo | पत्नी प्रिया के लिए रोमांटिक हुए जॉन, जानें पूरा अपडेट

पत्नी प्रिया के लिए रोमांटिक हुए जॉन, जानें पूरा अपडेट

Highlightsजॉन अब्राहम ने प्रिया से 2014 मे शादी  की है जॉन अब्राहइस साल फिल्म ' बाटला हाउस ' में नजर आने वाले हैं।

एक्टर जॉन अब्राहम को सोशल मीडिया से खासा दूर ही रहते हैं। लेकन  जॉन की पत्नी प्रिया सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर प्रिया दोनो की साथ में तस्वीर साझा करती रहती हैं। हाल ही में प्रिया ने पति जॉन के एक तस्वीर पर नॉटी कॉमेन्ट किया हैं। 

जॉन अब्राहम ने रिसेंटली अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह बेहद स्मार्ट लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने क्रॉस लेग और कमर पर हाथ रख के तस्वीर खिचवाई है। जॉन अब्राहम के इस स्मार्ट लुक को देख कर प्रिया ने तस्वीर पर नॉटी कॉमेन्ट लिखा है कि 'क्यूटी वॉट अ बूटी'

वही प्रिया ने सोशल मीडिया पर दोनो की आए दिन प्यारी फोटो शेयर करती रहती हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जिस को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं ।फोटो में प्रिया और जॉन अब्राहम एक ही नारियल से पानी पीते नजर आ रहे हैं । फोटो में प्रिया पति जॉन को नाक पर किस करती दिखाई दे रही हैं। उनकी यह रोमांटिक तस्वीर काफी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  

एक्टर जॉन अब्राहम से मीडिया ने सवाल किया कि क्यों प्रिया उनके साथ इवेन्ट्स पर नज़र  नही आती? तो जॉन ने जवाब दिया कि 'मुझे ऐसे ही पसंद है, वो एक निजी व्यक्ति 'हैं । साथ में यह भी बताया की लंदन के बिज़नेस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शुरू में लॉस एंजिलिस में थी। वो आराम से अपना काम करना पसंद करती हैं।

             
जॉन अब्राहम ने प्रिया से 2014 मे शादी  की है । जॉन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल फिल्म ' बाटला हाउस ' में नजर आने वाले हैं। फिल्म ' बाटला हाउस ' साल 2008 में हुई दिल्ली एनकाउंटर घटना पर आधारित है । 

Web Title: wife priya's naughty comment on hubby john's photo

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे