जब अपत्तिजनक वीडियो लीक होने पर मचा था बवाल, राधिका ने दी थी ये सफाई

By वैशाली कुमारी | Updated: September 7, 2021 09:37 IST2021-09-07T09:33:52+5:302021-09-07T09:37:44+5:30

अभिनेत्री राधिका बोल्ड फोटोशूट को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं। वो कई बार ऐसे फोटोशूट करवाती हैं जिसकी वजह से ट्रॉलर उन्हें निशाने पर ले लेते हैं। हाल में अभी उनके खिलाफ बायकॉट राधिका ट्रेंड हुआ था। 

when the nude video was leaked, Radhika Apte gave this clarification | जब अपत्तिजनक वीडियो लीक होने पर मचा था बवाल, राधिका ने दी थी ये सफाई

राधिका आप्टे

Highlightsराधिका आप्टे ने साल 2012 में सीक्रेट तरीके से विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली थीअभिनेत्री राधिका बोल्ड फोटोशूट को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस राधिका आप्टे का आज जन्मदिन है। राधिका आज 36 साल की हो जाएगी। अभिनेत्री ने कम समय में अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पाच्र्ड, मांझी द माउंटेन मैन, पैडमैन, द लस्ट स्टोरीज, रात अकेली है जैसी फिल्में दी हैं।

राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। उनके पिता पुणे के एक मशहूर न्यूरो सर्जन है जिनका नाम चारुदत्त है। राधिका ने हिंदी के साथ-साथ मलयालम बंगाली मराठी तमिल और अंग्रेजी की कई फिल्मों में काम किया है। वह अक्सर लीक से हटकर फिल्में करती हैं। वह कमर्शियल सिनेमा और आर्ट सिनेमा में साथ-साथ काम करती हैं। अभिनेत्री अपने यादगार रोल के लिए अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं राधिका आप्टे कई बार कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार भी रह चुकी हैं आज हम आपको राधिका आप्टे की फिल्मों से जुड़े हुए विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

साल 2016 में पाच्र्ड फिल्म में उनकी न्यूड सीन लीक हो जाने पर काफी बवाल हुआ था और वह ट्रॉल की शिकार हो गई थी। इससे बाद साल 2017 में राधिका आप्टे एक बार फिर विवादों में घिरी थी राधिका आप्टे की बाथरूम में नहाते हुए सेल्फी सोशल मीडिया पर लीक हुई थी। राधिका आप्टे ने इंकार करते हुए कहा था कि इस तस्वीर में जो महिला दिख रही हैं उनकी जैसे दिखती हैं लेकिन वह नहीं है। 

राधिका आप्टे के न्यूड वीडियो लीक होने की घटना कई बार हो चुकी है। 2017 में ही फिल्म क्लीन शेव के दौरान उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर राधिका ने दावा किया कि यह वीडियो गलत है। हाल में गार्सिया मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था। 

अभिनेत्री राधिका बोल्ड फोटोशूट को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं। वो कई बार ऐसे फोटोशूट करवाती हैं जिसकी वजह से ट्रॉलर उन्हें निशाने पर ले लेते हैं। हाल में अभी उनके खिलाफ बायकॉट राधिका ट्रेंड हुआ था। 

आपको बता दें कि राधिका आप्टे ने साल 2012 में सीक्रेट तरीके से विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली। इस बात का खुलासा अभिनेत्री ने साल 2013 में किया था। कपल्स लॉंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे। राधिका की शादी के बाद भी वह अपना ज्यादा वक्त हिंदुस्तान में बिताती हैं। ट्रॉलर उन्हें इस बात को लेकर भी निशाना बनाते हैं।

Web Title: when the nude video was leaked, Radhika Apte gave this clarification

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे