कंगना के कारण सोनू सूद ने छोड़ थी फिल्म, जानिए इसके पीछे की क्या थी बड़ी वजह

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 22, 2020 03:22 PM2020-07-22T15:22:11+5:302020-07-22T15:22:11+5:30

मणिकर्णिका में सोनू सूद वीर योद्धा सदाशिव का किरदार निभाने वाले थे। जिसके लिए सोनू सूद ने एक सीन शूट किया था, जहां वो दंगल लड़ते नजर आ रहे हैं।

when kangana ranaut removed sonu sood from her film manikarnika | कंगना के कारण सोनू सूद ने छोड़ थी फिल्म, जानिए इसके पीछे की क्या थी बड़ी वजह

कंगना के कारण सोनू सूद ने छोड़ थी फिल्म, जानिए इसके पीछे की क्या थी बड़ी वजह

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में बहुत कुछ बदलता नजर आ रहा है नेपोटिज्म को लेकर इस समय हिंदी सिनेमा में एक बड़ी बहस जारी है

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में बहुत कुछ बदलता नजर आ रहा है। नेपोटिज्म को लेकर इस समय हिंदी सिनेमा में एक बड़ी बहस जारी है। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी नेपोटिज्म पर अपनी राय रख रहे हैं। बॉलीवुड के कुछ खास लोगों को इस पर जमकर घेरा भी जा रहा है।

हाल ही में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कई ऐसी बातें कह दीं, जिससे लोग तिलमिला उठे हैं। नेपोटिज्म और बॉलीवुड कैंप्स के विरोध में लड़ाई लड़ते लड़ते लेकिन क्या आपको पता है कि कंगना के कारण सोनू सूद ने फिल्म छोड़ी थी।  कंगना की फिल्म मणिकर्णिका के लिए सोनू सूद ने 45 दिनों की शूटिंग कर ली थी। लेकिन फिर मनमुटाव की वजह से उन्होंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया था।


मणिकर्णिका में सोनू सूद वीर योद्धा सदाशिव का किरदार निभाने वाले थे। जिसके लिए सोनू सूद ने एक सीन शूट किया था, जहां वो दंगल लड़ते नजर आ रहे हैं। कंगना को यह सीन पसंद नहीं आया और उन्होंने उस वक्त रहे निर्देशक कृष से इस सीन को काट देने को कहा। लेकिन निर्देशक यह नहीं चाहते थे। यहीं से से सारी मतभेद की शुरुआत हुई।

जब सोनू सूद को इस बारे में पता चला तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी। कंगना रनौत ने बयान दिया था- जब मैंने निर्देशन का जिम्मा संभाला तो पूरी टीम को मुझपर विश्वास था। लेकिन सोनू के पास ना समय था, ना ही भरोसा। वह किसी फीमेल निर्देशक के अंडर काम नहीं करना चाहते थे।

जिस पर सोनू सूद ने कहा था- डायरेक्टर का जेंडर मुद्दा नहीं है। मैंने फराह खान के साथ भी काम किया है। लेकिन फिल्म छोड़ने की असली वजह डायरेक्टर की क्षमता है। इन दोनों पर कंफ्यूज न हों। 'मणिकर्णिका' का हिस्सा न बन पाने का मुझे हमेशा दुख रहेगा।

Web Title: when kangana ranaut removed sonu sood from her film manikarnika

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे