'बिग बी' को मिला था बॉक्सर मुहम्मद अली संग फिल्म करने का मौका, सालों बाद अमिताभ बच्चन ने राज से उठाया पर्दा

By भाषा | Updated: April 20, 2020 21:50 IST2020-04-20T21:50:21+5:302020-04-20T21:50:21+5:30

अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “वह मदहोश करने वाली रात थी। मुहम्म्द अली को कई बार जीतते हुए देखा था और टाइसन से नजर नहीं हटती थी....तभी अचानक लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स में रहने वाले इस शख्स से मुलाकात.....।”

When Amitabh Bachchan and Muhammad Ali almost co-starred in a Prakash Mehra film | 'बिग बी' को मिला था बॉक्सर मुहम्मद अली संग फिल्म करने का मौका, सालों बाद अमिताभ बच्चन ने राज से उठाया पर्दा

(फाइल फोटो)

Highlightsबालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ने अली और प्रकाश मेहरा के साथ उस मुलाकात की एक तस्वीर साझा किया।उन्होंने लिखा, “ प्रकाश मेहरा हम दोनों के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे।

बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने निर्देशक प्रकाश मेहरा को लेकर एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रकाश मेहरा बिग बी और मशहूर बॉक्सर मुहम्मद अली को साथ लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे। बिग बी ने कहा कि मेहरा ने लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स में अली के घर में दोनों की मुलाकात करवाई। बच्चन ने अली और प्रकाश मेहरा के साथ उस मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “वह मदहोश करने वाली रात थी। मुहम्म्द अली को कई बार जीतते हुए देखा था और टाइसन से नजर नहीं हटती थी....तभी अचानक लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स में रहने वाले इस शख्स से मुलाकात.....।”

उन्होंने लिखा, “ प्रकाश मेहरा हम दोनों के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन उस मुलाकात के बाद वह बात आगे नहीं बढ़ पायी।” बच्चन ने कहा कि वह आज तक जितने भी लोगों से मिले, अली उनमें सबसे विनम्र थे। वहीं अमिताभ बच्चन का कहना है कि रविवार अब उनके लिए पहले जैसा नहीं रह गया है क्योंकि पिछले 38 साल से इस दिन प्रशंसकों से मिलने और अभिवादन करने का सिलसिला कोरोना वायरस की वजह से अब टूट गया है।

अभिनेता जुहू स्थित अपने घर जलसा में प्रत्येक रविवार को अपने प्रशंसकों से मिलते थे, उनका अभिवादन करते थे और ऑटोग्राफ देते थे। पिछले महीने बच्चन ने कहा था कि वह इस साप्ताहिक गतिविधि को कोविड-19 की वजह से बंद कर रहे हैं। अभिनेता को उन्हीं पुराने दिनों की याद आ रही है। अभिनेता ने रविवार को अपने ब्लॉग पर लिखा कि रविवार का मतलब अब पहले जैसा नही रह गया है। पहले वह इस दिन की प्रतीक्षा करते थे। उनके घर के दरवाजे पर प्रशंसकों की गूंज सुनाई देती थी।

Web Title: When Amitabh Bachchan and Muhammad Ali almost co-starred in a Prakash Mehra film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे