अदनान सामी के गाने पर सोशल मीडिया पर छाया #AdnanSamiTuYaadAya-लोगों ने बताया वैलेंटाइन का तोहफा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 12, 2020 13:34 IST2020-02-12T13:34:38+5:302020-02-12T13:34:38+5:30

अदनान के इस नए गाने में उनका साथ देती नजर आ रही हैं एक्ट्रेस अदा शर्मा। वीडियो सॉन्‍ग में अदनान सामी की दिलकश आवाज और अदा शर्मा की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया है।

watch tu yaad aya new video song of adnan sami | अदनान सामी के गाने पर सोशल मीडिया पर छाया #AdnanSamiTuYaadAya-लोगों ने बताया वैलेंटाइन का तोहफा

अदनान सामी के गाने पर सोशल मीडिया पर छाया #AdnanSamiTuYaadAya-लोगों ने बताया वैलेंटाइन का तोहफा

Highlightsहाल ही में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त अदनान सामी एक नया गाना लेकर आ गए हैं। अदनान का नया गाना तू याद आया रिलीज हो गया है।

 'तेरा चेहरा', 'मुझको भी तू लिफ्ट करा दे', 'कभी तो नजर मिलाओ' जैसे कई फेमस सिंगल्स और कई बेहतरीन गाने गाने वाले गायक व हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त अदनान सामी एक नया गाना लेकर आ गए हैं। अदनान का नया गाना तू याद आया रिलीज हो गया है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।

 अदनान के इस नए गाने में उनका साथ देती नजर आ रही हैं एक्ट्रेस अदा शर्मा। विडियो सॉन्‍ग में अदनान सामी की दिलकश आवाज और अदा शर्मा की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया है। इस गीत के बोल लिखे हैं कुणाल वर्मा ने और विडियो को डायरेक्‍ट किया है अरविंदर खैरा ने। वहीं गाना रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर भी छा गया है। सोशल मीडिया पर #AdnanSamiTuYaadAya ट्रेंड कर रहा है, जिसमें लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।










 

Web Title: watch tu yaad aya new video song of adnan sami

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे