दुल्हन बनीं यामी गौतम की इस एक्टर ने राधे मां से कर दी तुलना, कंगना ने कहा- कहां से निकला ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल

By अनिल शर्मा | Updated: June 8, 2021 06:28 IST2021-06-07T17:38:10+5:302021-06-08T06:28:43+5:30

यामी शादी और उससे जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। ऐसी ही एक तस्वीर एक्ट्रेस ने पोस्ट की जिसमें वह लाल जोड़ों के साथ बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं।

vikrant messy compares yami gautam with radhe maa kangna ranaut say lao meri chappal | दुल्हन बनीं यामी गौतम की इस एक्टर ने राधे मां से कर दी तुलना, कंगना ने कहा- कहां से निकला ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल

दुल्हन बनीं यामी गौतम की इस एक्टर ने राधे मां से कर दी तुलना, कंगना ने कहा- कहां से निकला ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल

Highlightsयामी ने शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं4 जून को यामी ने निर्देशक आदित्य धर से शादी रचा लीदोनों की ये सीक्रेट शादी थी जिसकी खबर से सब हैरान हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस सीक्रेट शादी के जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी। इसके बाद उनको बधाइयों का तांता लग गया है। 

यामी शादी और उससे जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। ऐसी ही एक तस्वीर एक्ट्रेस ने पोस्ट की जिसमें वह लाल जोड़ों के साथ बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर बॉलीवुड के कई स्टार बधाई संदेश दे रहे हैं। इसी बीच मिर्जापुर फेम विक्रांत मैसी भी बधाई संदेश देते हुए यामी की तुलना राधे मां से कर दी जिसपर कंगना ने अप्रत्याशित जवाब दिया है।

कंगना ने विक्रांत को दिया ये जवाब

कंगना ने यामी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा हिमाचली दुल्हनें सबसे सुंदर होती हैं, बिलकुल देवी की तरह दिव्य लग रही हो जिसपर विक्रांत ने लिखा था- 'शुद्ध और पव‍ित्र बिल्कुल राधे मां की तरह'। इसपर कंगना ने पलटवार करते हुए लिखा- कहां से निकला ये कॉकरोच...लाओ मेरी चप्पल। वहीं यामी की तस्वीर पर आयुष्मान खुराना ने बधाई देते हुए लिखा- पूरी जय माता दी वाली फीलिंग आ रही है। आप दोनों ज्वाला जी गए थे?

Web Title: vikrant messy compares yami gautam with radhe maa kangna ranaut say lao meri chappal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे