कॉन्सर्ट से सामने आया केके का वीडियो, देखिए कैसे गायक को महसूस हुई बेचैनी

By मनाली रस्तोगी | Published: June 1, 2022 10:06 AM2022-06-01T10:06:49+5:302022-06-01T11:18:57+5:30

एक कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के 'नजरुल मंच' में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया था। वहां करीब एक घंटे तक प्रस्तुति देने के बाद जब केके अपने होटल लौटे, तो वह असहज महसूस कर रहे थे और अचानक बेहोश हो गए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गायक को बीच कॉन्सर्ट में कुछ महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें वापस ले जाया गया।

Video shows the moment when singer KK felt uneasy | कॉन्सर्ट से सामने आया केके का वीडियो, देखिए कैसे गायक को महसूस हुई बेचैनी

कॉन्सर्ट से सामने आया केके का वीडियो, देखिए कैसे गायक को महसूस हुई बेचैनी

Highlightsगायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 10 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।तमाम हस्तियों के अलावा दिग्गज नेताओं ने भी केके के निधन पर शोक व्यक्त किया।

कोलकाता: मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ का मंगलवार रात कोलकाता में निधन हो गया। केके नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नथ 53 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। केके ने अपने करियर में कई हिट गीत दिए। उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड के अलावा उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

केके ने अपने करियर में कई हिट गीत दिए। 'यारों', 'तड़प तड़प के', 'बस एक पल', 'आंखों में तेरी', 'कोई कहे', 'इट्स द टाइम टू डिस्को' आदि केके के मशहूर गीतों में शुमार हैं। एक कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के 'नजरुल मंच' में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया था। वहां करीब एक घंटे तक प्रस्तुति देने के बाद जब केके अपने होटल लौटे, तो वह असहज महसूस कर रहे थे और अचानक बेहोश हो गए। 

उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गायक को बीच कॉन्सर्ट में कुछ महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें वापस ले जाया गया। गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 10 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों को संदेह है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई। सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। 

बता दें कि तमाम हस्तियों के अलावा दिग्गज नेताओं ने भी केके के निधन पर शोक व्यक्त किया। वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की असमय मृत्यु की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके गीत कई भावनाओं को व्यक्त करते हैं, जिस कारण हर आयु वर्ग में काफी मशहूर थे। हम उन्हें हमेशा उनके गीतों के माध्यम से याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।" 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Video shows the moment when singer KK felt uneasy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे