Video: सलमान खान ने किया ये स्टंट तो फैन्स बोले- 'भाई प्लीज टाइगर श्रॉफ को मत करो फॉलो'

By मेघना वर्मा | Updated: June 21, 2019 19:12 IST2019-06-21T19:12:58+5:302019-06-21T19:12:58+5:30

सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में भी बिजी हैं। वहीं संजय लीला भंसाली के साथ उनका अपकमिंग फिल्म इंशाअल्लाह को लेकर भी काफी बज्ज बना हुआ है।

Video: salman khan doing a stunt and jump into the pool | Video: सलमान खान ने किया ये स्टंट तो फैन्स बोले- 'भाई प्लीज टाइगर श्रॉफ को मत करो फॉलो'

Video: सलमान खान ने किया ये स्टंट तो फैन्स बोले- 'भाई प्लीज टाइगर श्रॉफ को मत करो फॉलो'

सलमान खान हमेशा ही अपने दबंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों के साथ रियल लाइफ में भी उनका चुलबुला अंदाज लोगों को पसंद आता है। रिसेंटली सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। उनके इस स्टंट को देखकर फैंस ने यह रिक्वेस्ट किया है कि वो टाइगर श्रॉफ को फॉलो ना करें। 

सलमान खान इस वीडियो में पूल के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं वो पास में एक ऊंची जगह पर चढ़ते हैं और पूल में उल्टी छलांग लगा देते हैं। इस वीडियो को अपलोड हुए (खबर लिखे जाने तक सिर्फ 57 मिनट हुए हैं) लाखों लोगों ने लाइक कर लिया है। वहीं भाई जान के फैंस उनकी फिटनेस की दाद दे रहे हैं। 

कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो सलमान के इस स्टंट को टाइगर श्रॉफ की कॉपी बता रहे हैं। वहीं वो सलमान खान से ये भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो प्लीज टाइग श्रॉफ को फॉलो ना करें।  

वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि अब भाईजान ने छलांग लगाई है तो हमे भी कूदना पड़ेगा। एक यूजन ने तो यहां तक लिख दिया कि अनिल कपूर दिखने में और सलमान भाई फिटनेस में अभी भी टीनएजर है। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सलमान खान फिल्म भारत में दिखाई दिए हैं। फिल्म ने सलमान खान को उनकी करियर की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म दी है। इस फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ दिखाई दी हैं। वहीं सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में भी बिजी हैं। वहीं संजय लीला भंसाली के साथ उनका अपकमिंग फिल्म इंशाअल्लाह को लेकर भी काफी बज्ज बना हुआ है।

Web Title: Video: salman khan doing a stunt and jump into the pool

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे