करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोपों पर बोले विक्की कौशल, कहा- मुझे नहीं पता था मैं पूरे देश का चरसी बन चुका हूं

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 7, 2019 11:40 IST2019-09-07T11:40:41+5:302019-09-07T11:40:41+5:30

विक्की कौशल ने ड्रग पार्टी के वीडियो पर सफाई दी है. विक्की ने कहा मुझे नहीं पता था मैं पूरे देश का चरसी बन चुका हूं

Vicky Kaushal on Karan Johar’s party, I had no clue I had become charsi of the country | करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोपों पर बोले विक्की कौशल, कहा- मुझे नहीं पता था मैं पूरे देश का चरसी बन चुका हूं

करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोपों पर बोले विक्की कौशल, कहा- मुझे नहीं पता था मैं पूरे देश का चरसी बन चुका हूं

पिछले कुछ दिनों से विक्की कौशलकरण जौहर की हाउस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद से ही सुर्खियों में है. दरअसल, करण जौहर ने हाउस पार्टी रखी थी जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाईका अरोड़ा, वरुण धवन और शाहिद कपूर समेत बॉलीवुड के और सितारे भी मौजूद थे. इस पार्टी का वीडियो देखने के बाद एक नेता ने बयान दिया था कि करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लिए गए हैं. हाउस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगो का गुस्सा फूटा. 

अब इसपर विक्की कौशल का बयान आया है. मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने बताया -  "जब ये वीडियो शूट हुआ था तो उसके महज 5 मिनट पहले तक करण जौहर की मां वहां मौजूद थीं. हाउस पार्टी का जब वीडियो वायरल हुआ उसके अगले दिन मुझे अरुणाचल प्रदेश जाना था. मैं इंडियन आर्मी के साथ वहां की पहाड़ियों में था. ऐसे में वहां कोई नेटवर्क नहीं था. मुझे नहीं पता था मैं पूरे देश का चरसी बन चुका हूँ." 


  
उन्होंने कहा कि - "मैं मुंबई वापस आया और मैं अपने मां-पिता से मिला. उन्हें सब मालूम था क्योंकि वे न्यूज फॉलो कर रहे थे. मैं घर आया और मैंने ट्विटर चेक किया और मैंने सोचा क्या? एफआईआर? ओपन लेटर... ये वो, पता नहीं क्या क्या. 

विक्की ने आगे बताया - जब मैंने अपना मम्मी-पापा को देखा उन्होंने मुझे कहा कि मुझे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरी मम्मी-पापा को सब पता है. लेकिन , कई टीवी चैनल मेरे चेहरे पर रेड निशान लगाकर कुछ भी बोल रहे थे. ये बातें मुझे प्रभावित करने लगी."

आपको बता दे अभी कुछ दिनों पहले ही करण जौहर ने भी इस पूरे विवाद पर अपनी सफाई दी थी. करण जौहर ने कहा था कि- "विक्की कौशल को उस वक्त डेंगू था. जब ये वीडियो बनाई गई वे डेंगू की बीमारी से उबर रहे थे. विक्की पूरी पार्टी में नींबू के साथ गरम पानी पी रहे थे."

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही विकी कौशल फिल्म 'भूत' में नज़र आने वाले है. इतना ही नहीं वो करण जौहर के मल्टीस्टारर फिल्म "तख्त" का भी हिस्सा हैं. 

Web Title: Vicky Kaushal on Karan Johar’s party, I had no clue I had become charsi of the country

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे