विकी कौशल-कैटरीना कैफ ने की गुपचुप सगाई?, अभिनेता के पिता ने बताई अब सच्चाई

By अनिल शर्मा | Updated: August 18, 2021 19:11 IST2021-08-18T18:39:46+5:302021-08-18T19:11:42+5:30

मशहूर पैपराजी विरल भयानी नाम ने इंस्टा अकाउंट पर दोनों की फोटो शेयर कर लिखा- 'सगाई की अफवाह' जिसके बाद फैंस ने दोनों को बधाई देनी शुरू कर दी...

Vicky Kaushal and Katrina Kaif secretly engaged actor's father shyam kaushal told the truth | विकी कौशल-कैटरीना कैफ ने की गुपचुप सगाई?, अभिनेता के पिता ने बताई अब सच्चाई

विकी कौशल-कैटरीना कैफ ने की गुपचुप सगाई?, अभिनेता के पिता ने बताई अब सच्चाई

Highlightsकैटरीना कैफ और विकी कौशल की सगाई की उड़ी अफवाहदोनों की सगाई की खबरों पर अभिनेता के परिवार ने प्रतिक्रिया दी हैकैटरीना और विकी के बीच अफेयर की लंबे समय से चर्चा है

अपने अफेयर को लेकर खबरों में रहने वाले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, इस बीच अपनी सगाई की अफवाह को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर कई फैनपेज और पैपराजी की माने तो विक्की कौशल और कैटरीना ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली है।

मशहूर पैपराजी विरल भयानी नाम ने इंस्टा अकाउंट पर दोनों की फोटो शेयर कर लिखा- 'सगाई की अफवाह' जिसके बाद फैंस ने दोनों को बधाई देनी शुरू कर दी। हालांकि थोड़ी ही देर में उन्होंने अपनी पोस्ट का डिलीट कर दिया। इसके साथ ही vickatfanpage इंस्टाग्राम पेज ने भी दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा- इंगेजमेंट की अफवाह। 

उधर, विकी कौशल के पिता श्याम कौशल ने भी इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्मीबीट से बात करते हुए विकी के पिता ने इसे अफवाह बताते हुए कहा- ' ये सच नहीं है। विकी कौशल के परिवार ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना कैफ और विकी कौशल पिछले दो साल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। हालांकि विकी कौशल और कैटरीना ने कभी भी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

 इस वक्त कैटरीना कैफ और विकी कौशल, दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। विकी कौशल के पास आदित्य धर की अश्वन्थामा और शशांक खेतान की एक फिल्म है। वहीं कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस जाने वाली हैं। 

Web Title: Vicky Kaushal and Katrina Kaif secretly engaged actor's father shyam kaushal told the truth

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे