लव स्‍टोरी में साथ नजर आएंगे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ?

By असीम चक्रवर्ती | Updated: May 17, 2019 08:00 IST2019-05-17T08:00:11+5:302019-05-17T08:00:11+5:30

कटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ की अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में जुट जाएंगी. अब उन्होंने फिर से नए-नए पैंतरे खेलना शुरू कर दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही 'कॉफी विद करण' में उन्होंने 'उरी' एक्टर विकी कौशल के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की थी

vicky kaushal and katrina kaif in new film together | लव स्‍टोरी में साथ नजर आएंगे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ?

लव स्‍टोरी में साथ नजर आएंगे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ?

कटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ की अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में जुट जाएंगी. अब उन्होंने फिर से नए-नए पैंतरे खेलना शुरू कर दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही 'कॉफी विद करण' में उन्होंने 'उरी' एक्टर विकी कौशल के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की थी. तब उन्होंने कहा था कि दोनों की जोड़ी स्क्रीन में अच्छी लगेगी. कैट की यह इच्छा फलीभूत होती इससे पहले ही विकी के साथ उनकी जोरदार दोस्ती की बातें आने लगीं. विकी भी तुरंत प्रेम के मैदान में उतर पड़े. जाहिर है, अब उनके फैंस का भी आग्रह आने लगा कि दोनों को एक साथ फिल्म जरूर करनी चाहिए. फैंस की यह इच्छा पूरी होने जा रही है. चाहे रॉनी स्क्रूवाला की अगली अनाम रोमांटिक फिल्म हो या फिर 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल हो, कैट और विकी किसी न किसी फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. वैसे भी बॉलीवुड में जो लोग हॉट गॉसिप का विषय होते हंै, उन्हें लेकर वैसे ही खबरों का बाजार गर्म रहता है. इसे हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह ने और हवा देने की कोशिश की है. उनके मुताबिक कैट और विकी की ऑन स्क्रीन जोड़ी बहुत अच्छी जमेगी. उन्होंने दोनों की ऑफ स्क्रीन जोड़ी के बारे में कुछ नहीं कहा है, पर इसे कोई भी आसानी से समझ सकता है. इन दिनों दोनों ही गुप-चुप ढंग से मिल रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि परिचय के बाद अच्छी दोस्ती से बाहर निकल कर अब यह दोस्ती अफेयर की तरफ कदम बढ़ा रही है. दूसरी ओर कैट के निंदक मानते हैं कि यह उनका नया पंैतरा है. वह खुद को लाइम लाइट में रखने के लिए बीच-बीच में इस तरह के पैंतरे खेलती रहती हैं.

Web Title: vicky kaushal and katrina kaif in new film together

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे