पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक अपने बयानों से विवादों को अक्सर जन्म देती रहती हैं। वीना मलिक ने इंडियन एयर फोर्स An-32 एयरक्राफ्ट के गायब होने पर विवादित बात कही साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक भी उड़ाया है। जिसके बाद लोगो ने उनकी जमकर क्लास लगा दी है।
वीना मलिक ने ट्वीट करके हाल ही में लिखा है कि #IAF An-32, दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ, मौसम बहुत खराब है और रडार इसका पता नहीं लगा सकते।मिलिट्री साइंटिस्ट, पीएम श्री. #NarendraModi 😀@IAF_MCC @नरेंद्र मोदी।
इस ट्वीट के बाद वीना ट्रोल होना शुरू हो गई हैं। लोग तरह तरह के कमेंट एक्ट्रेस के ऊपर कर रहे हैं। वीना के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा है कि परफेक्ट उदाहरण, जिस थाली में खाना उसी थाली में छेद करना।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि चीप पब्लिसिटी लेना बहुत अच्छे से आता है इन पाकिस्तानियों को, झूठ बोलना ही आता है बस।अब इन लोगों को काम नहीं मिल रहा है तो ऐसे काम कर रहे हैं।इसी सब वकबास की वजह से ही तुम बॉलीवुड से गायब हो।
बता दें कि असम के जोरहाट से सोमवार दोपहर को अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद से भारतीय वायुसेना का An-32 विमान लापता है। विमान की तलाश लगातार जारी है, विमान में 8 क्रू मेंबर्स और 5 लोग सवार हैं।