पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारत के एयरक्राफ्ट मिसिंग पर उड़ाया PM मोदी का मजाक, यूजर्स ने कुछ यूं लगाई क्लास

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 5, 2019 13:44 IST2019-06-05T13:43:24+5:302019-06-05T13:44:10+5:30

वीना मलिक ने इंडियन एयर फोर्स An-32 एयरक्राफ्ट के गायब होने पर विवादित बात कही साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक भी उड़ाया है।

veena malik insensitive missing indian air force an 32 aircraft | पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारत के एयरक्राफ्ट मिसिंग पर उड़ाया PM मोदी का मजाक, यूजर्स ने कुछ यूं लगाई क्लास

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारत के एयरक्राफ्ट मिसिंग पर उड़ाया PM मोदी का मजाक, यूजर्स ने कुछ यूं लगाई क्लास

Highlightsपाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक अपने बयानों से विवादों को अक्सर जन्म देती रहती हैं।अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद से भारतीय वायुसेना का An-32 विमान लापता है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक अपने बयानों से विवादों को अक्सर जन्म देती रहती हैं।  वीना मलिक ने इंडियन एयर फोर्स An-32 एयरक्राफ्ट के गायब होने पर विवादित बात कही साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक भी उड़ाया है। जिसके बाद लोगो ने उनकी जमकर क्लास लगा दी है।

वीना मलिक ने ट्वीट करके हाल ही में लिखा है कि #IAF An-32, दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ, मौसम बहुत खराब है और रडार इसका पता नहीं लगा सकते।मिलिट्री साइंटिस्ट, पीएम श्री. #NarendraModi 😀@IAF_MCC @नरेंद्र मोदी।



इस ट्वीट के बाद वीना ट्रोल होना शुरू हो गई हैं। लोग तरह तरह के कमेंट एक्ट्रेस के ऊपर कर रहे हैं। वीना के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा है कि परफेक्ट उदाहरण, जिस थाली में खाना उसी थाली में छेद करना।

 वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि चीप पब्लिसिटी लेना बहुत अच्छे से आता है इन पाकिस्तानियों को, झूठ बोलना ही आता है बस।अब इन लोगों को काम नहीं मिल रहा है तो ऐसे काम कर रहे हैं।इसी सब वकबास की वजह से ही तुम बॉलीवुड से गायब हो।

बता दें कि असम के जोरहाट से सोमवार दोपहर को अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद से भारतीय वायुसेना का An-32 विमान लापता है। विमान की तलाश लगातार जारी है, विमान में 8 क्रू मेंबर्स और 5 लोग सवार हैं।

Web Title: veena malik insensitive missing indian air force an 32 aircraft

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे