रोमांटिक अंदाज में वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नाताशा को किया B'day विश, फोटो शेयर करके लिखा- मैं तुम्हें चुनूंगा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 8, 2020 14:13 IST2020-05-08T14:13:37+5:302020-05-08T14:13:37+5:30

वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा आज 31 साल की हो गई हैं। ऐसे में इस खास मौके पर वरुण ने बहुत स्पेशल तरीके से नताशा को विश किया है।

varun dhawan celebrate girlfriend natasha dalal birthday | रोमांटिक अंदाज में वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नाताशा को किया B'day विश, फोटो शेयर करके लिखा- मैं तुम्हें चुनूंगा

वरुण ने किया नताशा को विश (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड एक्टर वरुण धवन फैंस के दिलों पर राज करते हैंअपने अब तक के करियर में वरुण ने एक से एक नायाब फिल्म में काम किया है।

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन फैंस के दिलों पर राज करते हैं। अपने अब तक के करियर में वरुण ने एक से एक नायाब फिल्म में काम किया है। वरुण हमेशा से ही अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। अब  हैंडसम एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) आज अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) का जन्मदिन मना रहे हैं।

वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा आज 31 साल की हो गई हैं। ऐसे में इस खास मौके पर वरुण ने बहुत स्पेशल तरीके से नताशा को विश किया है। वरुण ने आज सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। वरुण द्वारा पोस्ट की गई फोटो में वो शर्टलेस अंदाज में नताशा के साथ किसी वेकेशन पर नजर आए।

वरुण ने अपने वेकेशन के मजेदार दिनों को याद करते हुए इस फोटो को शेयर करके नताशा को बर्थडे विश किया है। वरुण ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट करके लिखा, "हैप्पी बर्थडे नता, यूएफसी से पहले मैं तुम्हें चुनूंगा।


वरुण की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गई है। फैंस को दोनों का रोमांटिक अंदाज खासा पसंद आ रहा है। इस फोटो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और ये काफी वायरल (Viral) भी हो रहा है। गौरतलब है कि बीते काफी समय से इनकी शादी को लेकर मीडिया में खबरें सुनने को मिलती हैं।

वरुण ने मनाया था जन्मदिन

वरुण ने गुरुवार, 23 अप्रैल की रात को अपने घर पर अपने परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी अब सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं। फैंस को  वरुण के जन्मदिन की फोटो खासा पसंद आ रही हैं।

वरुण ने अपने बर्थडे की फोटो इंस्टा-स्टोरी पर फोटोज शेयर की हैं। इन फोटो में वरुण का प्यारभरा अंदाज देखने को मिल रहा है। वरुण बेहद प्यारभरे अंदाज में अपना बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। घर पर उनके लिए दिल के शेप में केक बनाया गया है जिसे वो काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं।

Web Title: varun dhawan celebrate girlfriend natasha dalal birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे