Crackdown 2: वलूशा डी सूज़ा ने शेयर किया फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस आर्मी ऑफिसर के किरदार में आएंगी नज़र

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 2, 2022 14:16 IST2022-02-02T14:12:51+5:302022-02-02T14:16:48+5:30

एक्ट्रेस वलूशा डी सूज़ा जल्द ही क्रैकडाउन सीजन 2 में नजर आने वाली है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किरदार का फर्स्ट लुक शेयर किया।

Valusha D'Souza shares Crackdown 2 first look | Crackdown 2: वलूशा डी सूज़ा ने शेयर किया फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस आर्मी ऑफिसर के किरदार में आएंगी नज़र

Crackdown 2: वलूशा डी सूज़ा ने शेयर किया फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस आर्मी ऑफिसर के किरदार में आएंगी नज़र

Highlightsवलूशा डी सूज़ा जल्द ही क्रैकडाउन सीजन 2 में नजर आने वाली है।क्रैकडाउन सीजन 1 में वलूशा के दमदार परफॉर्मेंस की सभी ने जमकर तारीफ की थी। सूज़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे बॉलीवुड वाला डांस और फिल्म अंतिम के चिंगारी सॉन्ग में नज़र आई थी।

नई दिल्ली: एक्ट्रेस वलूशा डी सूज़ा (Waluscha De Sousa) जल्द ही क्रैकडाउन सीजन 2 (Crackdown 2) में नजर आने वाली है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किरदार का फर्स्ट लुक शेयर किया। वहीं, फैंस एक्ट्रेस के फर्स्ट लुक को देखकर काफी उत्साहित हैं। वहीं, फोटो शेयर करते हुए वलूशा ने फैंस को अपने किरदार का नाम भी बताया। 

बता दें कि क्रैकडाउन सीजन 1 में वलूशा के दमदार परफॉर्मेंस की सभी ने जमकर तारीफ की थी। वो इस सीरीज में गरिमा कालरा के किरदार में नजर आएंगी जो एक आर्मी ऑफिसर हैं। उनके द्वारा शेयर किया गया फर्स्ट लुक इस बात की ओर इशारा करता है कि वे निश्चित रूप से  इस शो में एक दमदार चरित्र चित्रित कर रही हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली वलूशा अपनी स्माइल की वजह से भी लाखों दिलों पर राज कर रही हैं।

वहीं, वलूशा डी सूज़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे बॉलीवुड वाला डांस और फिल्म अंतिम के चिंगारी सॉन्ग में नज़र आई थी। चिंगारी सॉन्ग में उनके जबरदस्त लावणी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें खूब सराहा गया था। क्रैकडाउन 2 में उनके फर्स्ट लुक को देख एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। वे जल्द ही अब्बास मस्तान की पेंटहाउस और एस्केप लाइव में भी नज़र आने वाली हैं।

Web Title: Valusha D'Souza shares Crackdown 2 first look

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे