होठों की प्‍लास्‍टिक सर्जरी करवा कर मौनी रॉय का यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- लिप्‍स सूज सूज कर कहीं गिर न जाएं...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 6, 2019 08:50 IST2019-06-06T08:50:51+5:302019-06-06T08:50:51+5:30

मौनी रॉय 'भारत' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और हरे रंग की जैकेट पहनकर पहुंची थीं।

users trolls mouni roy for another plastic surgery | होठों की प्‍लास्‍टिक सर्जरी करवा कर मौनी रॉय का यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- लिप्‍स सूज सूज कर कहीं गिर न जाएं...

होठों की प्‍लास्‍टिक सर्जरी करवा कर मौनी रॉय का यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- लिप्‍स सूज सूज कर कहीं गिर न जाएं...

टीवी और फिल्‍म एक्‍ट्रेस मौनी रॉय फैंस के बीच पसंद की जाती हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद हाल ही में  मौनी रॉय सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्‍म भारत के प्रीमयर पर पहुंचीं थीं। जिसके बाद से उनका लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस दौरान मौनी काफी स्‍टाइलिश लुक में पहुंची लेकिन उनके होठों का जमकर मजाक उड़ा है।

मौनी रॉय 'भारत' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और हरे रंग की जैकेट पहनकर पहुंची थीं। जैसे ही मौनी रॉय की फोटो सोशल मीडिया पर आईं यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए थे। ज्यादातर लोगों ने मौनी रॉय के लुक को देखकर उन्हें 'प्लास्टिक' करार दिया है।

मौनी रॉय का चेहरा पहले से कहीं ज्‍यादा सूजा हुआ दिखाई दे रहा था। बस इसी बात को लेकर इंटरनेट पर यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल कर दिया। मौनी की तस्‍वीर देख कर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'सिलिकॉन की हद कर दी है'। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'लिप्‍स सूज सूज कर कहीं गिर न जाएं'। 

एक अन्य ने लिखा- 'इतनी सर्जरी करवाने के बाद अब तो ये डरावनी दिखने लगी है'। मौनी का चेहरा इतना बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा था कि ट्रोलर्स ने मौनी की तस्‍वीर के नीचे कमेंट्स की बौछार लगा दी। 

इतना ही नहीं जब मौनी से समारोह के दौरान पूछा गया कि क्या उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है तो एक्ट्रेस ने कहा है कि आपको मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करना चाहिए, आपको खुद ही जवाब मिल जाएगा। यानि एक्ट्रेस ने कुछ भी साफ नहीं कहा है हॉलीवुड हो या बॉलीवुड स्टार जब भी प्लास्टिक सर्जरी कराते हैं तो उस पर खुलकर बात करते हैं लेकिन बॉलीवुड में अभी यह चलन नहीं आया है।
 

Web Title: users trolls mouni roy for another plastic surgery

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे