कोरोना को तेजी से हरा रहे हैं अमिताभ बच्चन, जानें अब कैसी है उनकी हेल्थ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 15, 2020 12:31 IST2020-07-15T12:31:23+5:302020-07-15T12:31:23+5:30

मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती अमिताभ बच्चन पूरी तरह स्वस्थ हैं। अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक को कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड्स में रखा गया है।

updates amitabh bachchan and abhishek to recovery from covid-19 | कोरोना को तेजी से हरा रहे हैं अमिताभ बच्चन, जानें अब कैसी है उनकी हेल्थ

जानें, अमिताभ बच्चन हेल्थ अपडेट (फाइल फोटो)

Highlightsसदी के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना की चपेट में आए थे।अमिताभ इन दिनों लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं।

देशभर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। अब कोरोना सेलेब्स तक भी पहुंच गया है।  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना की चपेट में आए थे। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए की थी। अमिताभ इन दिनों लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कोरोना की चपेट में आए अभिषेक बच्चन को जल्द डिस्चार्ज किया जा सकता है।

लेकिन अमिताभ बच्चन को अभी कुछ समय के लिए डॉक्टर्स अपनी देखरेख में रख सकते हैं। हालांकि दोनों ही ऐक्टर्स किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं। आपको याद दिलाते चलें कि अमिताभ और अभिषेक दोनों में ही Covid-19 के माइल्ड सिंप्टम्स पाए गए थे।

खबर के अनुसार अमिताभ को कोरोना के इलाज के साथ ही दूसरे सपोर्टिव थेरपीज भी दी जा रही है।  ताकि वे जल्दी स्वस्थ हो सकें। उनकी सेहत को लेकर किसी भी तरह की चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। दोनों को भूख एकदम ठीक लग रही है और दोनों ही बहुत पॉजिटिव हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि अमिताभ  भी जल्द ही घर आ जाएंगे

अमिताभ के बंगला जलसा को सेनिटाइज करने के बाद बीएमसी की तरफ से कॉन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है। यानि कि इस जगह पर किसी को भी जाने से प्रतिबंध है। अब देखना है कि से जोन कब हटाया जाएगा।

अमिताभ बच्चन की जबरदस्त ऊर्जा, लगन और काम करने के जुनून से संबंधित सवाल पूछने पर उद्गम मेंटल हेल्थ केयर की क्लीनिकल सायकाइट्रिस्ट इरा गुप्ता कहती हैं, अमिताभजी की इन सभी ऐक्टिविटीज को बल मिलता है उनकी सकारात्मक सोच से। यही वह शक्ति है जो उन्हें लगातार व्यस्त और ऐक्टिव रहने के लिए एनर्जी देती है।

Web Title: updates amitabh bachchan and abhishek to recovery from covid-19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे