शिल्पा शेट्टी के पति का पोर्न इंडस्ट्री से नाम जुड़ने पर बॉलीवुड पर भड़के लोग, ट्विटर पर कर डाली ये मांग
By अनिल शर्मा | Updated: July 20, 2021 10:42 IST2021-07-20T10:40:38+5:302021-07-20T10:42:55+5:30
कारोबारी एवं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कथित तौर पर पोर्न फिल्मों का निर्माण करने और उन्हें कुछ ऐप के माध्यम से प्रसारित करने के मामले में मुंबई के क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।

शिल्पा शेट्टी के पति का पोर्न इंडस्ट्री से नाम जुड़ने पर बॉलीवुड पर भड़के लोग, ट्विटर पर कर डाली ये मांग
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पोर्न फिल्मों के निर्माण मामले में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड पर लोग गुस्सा निकाल रहे हैं। ट्विटर यूजर्स इस मामले पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ऐसा तब भी हुआ था जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दौरान एनसीबी जांच में कई बॉलीवुड सितारों का नाम ड्रग्स के साथ जुड़ा था।
ट्विटर यूजर्स शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा के खूब सारे मीम्स बनाकर बॉलीवुड पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। और ट्विटर पर #BoycottBollywood ट्रेंड करा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ड्रैगीवुड से लेकर P0rnwood तक, बॉलीवुड ने एक लंबा सफर तय किया है। पीएमओ ने एसएसआर पर सीबीआई रिपोर्ट मांगी।#बॉयकॉटबॉलीवुड। एक यूजर ने बॉलीवुड की मौत की बात करते हुए लिखा- 14 जून को बॉलीवुड मर गया था और सुशांत सिंह अमर हो गए थे। इसे मत भूलो।
On June 14, Bullywood Died & Sushant Became Immortal!
— Deepak Chandra joshi 🇮🇳 (@DeepakJ02841911) July 20, 2021
Do not Forget To #BoycottBollywood
Visionary Sushant 💔 pic.twitter.com/hI5xsNHE6n
एक यूजर ने राज कुंद्रा की तस्वीर के साथ सलमान खान की तस्वीर लगाते हुए पूछा कि राज कुंद्रा का बिग बॉस कौन है।
Who is the Bigg Boss of Raj Kundra?
— KIZIE #JusticeForSushantSinghRajput (@Sushantify) July 20, 2021
PMO Ask CBI Report On SSR#BoycottBollywoodpic.twitter.com/S6uIwBK7J1
यहाँ की-वर्ड फरवरी है। SSR के सभी वॉरियर ने नोटिस किया कि एजेंसियां सच्चाई तक पहुंचने के लिए लगातार काम कर रही हैं। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सार्वभौमिक न्याय होगा। सत्य हमारे सामने है अब हम में से प्रत्येक यह निर्धारित करता है कि क्या हमें बॉलीवुड का बॉयकॉट करना है या नहीं।
Key word here is February. All Warriors for SSR notice that the agencies are constantly working to get down to the truth. No one will be spared. Universal Justice will take place. Truth is in front of us now each one of us determines if we #BoycottBollywood or not.#Justice4SSRpic.twitter.com/mFY58bmXjD
— Saanya Chopra Dua 🇮🇳 (@SaanyaChopraDua) July 20, 2021
एक यूजर ने कहा कि पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है। कुछ महीने पहले इसी जोड़े को एनसीबी मुंबई ने तलब किया था। मुझे उम्मीद है कि लोग बॉलीवुड की गंदगी को समझ पाएंगे। कृपया भगवान के लिए उन्हें देखना बंद करें।
Shilpa Shetty's husband Raj Kundra arrested in pornography case
— Nitika Singh🦋🇮🇳 (@itsNitikaSingh) July 20, 2021
Few months back same couple was summoned by NCB Mumbai
I hope people will get to know understand the dirt of Bollywood
Pls stop watching them for GOD sake#BoycottBollywood#RajKundraArrest#shilpashettykundrapic.twitter.com/mbBHrI5mVB
एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड, ड्रग्स, सेक्स रैकेट, सबकुछ समय के साथ सबका भंडाफोड़ होगा। मुझे एनसीबी और सीबीआई पर भरोसा है जो सुशांत सिंह की मौत के बाद बेहतरीन काम कर रही है।
BOLLYWOOD
— Sonu Nigam (@indexupdates) July 20, 2021
DRUGS
SEX RACKETS
Everything is getting exposed with time.
I trust CBI and NCB, who has been doing tremendous job after Sushant murder.
#BoycottBollywood
बता दें, कारोबारी एवं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कथित तौर पर पोर्न फिल्मों का निर्माण करने और उन्हें कुछ ऐप के माध्यम से प्रसारित करने के मामले में मुंबई के क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस आयुक्त ने एक बयान में कहा कि कुंद्रा (45) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद अपराध शाखा ने कुंद्रा को गिरफ्तार किया है।
कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि कुंद्रा इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होता है। फरवरी 2021 में मुंबई अपराध शाखा में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के माध्यम से उन्हें प्रसारित करने का मामला दर्ज किया गया था। हमने इस मामले में 19 जुलाई 2021 को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है क्योंकि वह इसमें मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होता है । हमारे पास इस बारे में पर्याप्त सबूत हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस राज का भी खुलासा किया है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था।