गरीब बूढ़ी महिला मंदिर के बाहर एकता कपूर से मांग रही थी मदद, टीवी क्वीन ने किया कुछ ऐसा फैंस कर रहे जमकर तारीफ
By अमित कुमार | Updated: March 13, 2020 14:48 IST2020-03-13T14:44:11+5:302020-03-13T14:48:08+5:30
कोरोना वायरस के खौफ के बीच बुधवार को एकता कपूर मास्क लगाकर मंदिर पहुंची। इस दौरान का सोशल मीडिया पर एकता कपूर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गरीब बूढ़ी महिला के साथ मंदिर के बाहर एकता कपूर। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)
टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाली एकता कपूर भागवान में काफी विश्वास करती हैं। वह अक्सर मंदिर जाकर प्राथना करती दिखाई पड़ती रहती हैं। देश भर में कोरोना वायरस के खौफ के बीच बुधवार को एकता कपूर मास्क लगाकर मंदिर पहुंची। इस दौरान का एकता कपूर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में जब एकता कपूर मंदिर से बाहर आ रही होती हैं तो उनके पास एक गरीब बूढ़ी महिला आकर मदद की गुहार लगाती हैं। महिला को देखते ही एकता तुरंत अपने साथी से पर्स मांगती है। इसके बाद एकता के साथ दिखाई दे रहे युवक ने उस औरत को कुछ पैसे दिए। एकता के इस व्यवहार से सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। विरल भयानी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में एकता कपूर बेहद क्यूट लग रही हैं।
इससे पहले मंदिर के बाहर केले बांटने पर हुईं थी ट्रोल
कुछ दिन पहले एकता कपूर मंदिर के बाहर लोगों को केले बांटती नजर आईं थी। वह केले को लोगों के हाथ में फेंक रही थीं। इस दौरान एक बूढ़ी औरत के हाथ से फिसलकर केला नीचे गिर जाता है। एकता का फल बांटने का यह अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल किया था। एकता कपूर ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की और आज टेलीविज़न की दुनियां की क्वीन के तौर पर जानी जाती हैं। एकता अपनी धारावाहिकों और फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।