Total Dhamaal Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी का चला जादू, पहले ही दिन की इतने करोड़ की कमाई

By मेघना वर्मा | Updated: February 23, 2019 12:27 IST2019-02-23T12:27:38+5:302019-02-23T12:27:38+5:30

Total Dhamaal Box Office Collection Day 1: माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की केमिस्ट्री देखनी हो, सालों बाद दोनों को साथ देखना हो तो आप अपने ढ़ाई घंटे टाइम पास कर सकते हैं।

Total Dhamaal Box Office Collection Day 1: Ajay Devagan, Madhuri and anil kapoors film earn 16.50 cr. | Total Dhamaal Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी का चला जादू, पहले ही दिन की इतने करोड़ की कमाई

Total Dhamaal Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी का चला जादू, पहले ही दिन की इतने करोड़ की कमाई

अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टार्र फिल्म टोटल धमाल  ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन 16.50 करोड़ की कमाई कर ली है। लोगों को इस फिल्म की कॉमेडी और माधुरी-अनिल की केमिस्ट्री ने अपनी ओर खींच लिया। 

फिल्म की कहानी है पहली धमाल के जैसी ही पैसों के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में बोमन ईरानी पुलिस कमिश्नर के किरदार में हैं जिनके चोरी किए पैसे को होटल बिल्डिंग से अजय और जॉनी चुरा लेते हैं। वहीं वो पैसा ड्राइवर बने मनोज लेकर भाग जाते हैं। मनोज जनकरपुरी के जू में उन पैसों को छुपा देता है। बाद में उसका एक्सिडेंट हो जाता है। मरने से पहले वो सबको पैसों के बारे में बताता है। बस फिर शुरू होती है पैसों के लिए भाग-दौड़...



 

 देखी है धमाल तो नहीं पसंद आएगी टोटल धमाल

फिल्म की बात करें तो पूरा प्लॉट पूरी कहानी पहले आयी फिल्म धमाल से मिलती है। अगर आपने धमाल फिल्म देखी है तो आपको पहले से ही पता होगा कि फिल्म में क्या होने वाला है। फिल्म में कुछ नया पन नहीं दिखेगा। वहीं इस फिल्म की कॉमेडी और सुपर स्टार्स की एक्टिंग आपको अपनी ओर खींचेगी। 

माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की केमिस्ट्री देखनी हो, सालों बाद दोनों को साथ देखना हो तो आप अपने ढ़ाई घंटे टाइम पास कर सकते हैं। फिल्म में थोड़ी बहुत कॉमिक है जो आपको अच्छी लगेगी। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी इसी तरह रिव्यू किया है कि इसमें कुछ नया पन नहीं दिखाता।  

Web Title: Total Dhamaal Box Office Collection Day 1: Ajay Devagan, Madhuri and anil kapoors film earn 16.50 cr.

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे